Shanaya Kapoor की डेब्यू फिल्म Bedhadak से संकट टला, अगले साल शुरू होगी शूटिंग!

करण जौहर ने मूवी बेधड़क से शनाया कपूर के ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया था. ट्राएंगल लव स्टोरी में शनाया के साथ लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा लीड रोल में हैं. खबरें थीं कि इस फिल्म पर संकट आ गया है और ये डिब्बा बंद कर दी जाएगी, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स कुछ और ही बयां कर रही है.

Advertisement
शनाया कपूर, गुरफतेह पीरजादा, लक्ष्य शनाया कपूर, गुरफतेह पीरजादा, लक्ष्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की डेब्यू फिल्म बेधड़क (Bedhadak) पर जैसे काले बादल मंडरा रहे हैं, जो कभी हटते हैं तो कभी वापस छा जाते हैं. लेकिन इस बार खबरें हैं कि बेधड़क पर से काले बादलों की ये परत हट गई है. शनाया जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर पाएंगी. इससे पहले चर्चा थी कि फिल्म को बंद पेटी में डाल दिया गया है. करण जौहर (Karan Johar) ने बॉलीवुड में कई स्‍टार किड्स को लॉन्‍च किया है और शनाया को भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

Advertisement

डिब्बा बंद नहीं हुई बेधड़क
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर करण की फिल्‍म बेधड़क से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं. मगर फिल्‍म डिब्‍बा बंद होने की खबर सामने आने से हर कोई हैरान रह गया. फिल्म को लेकर तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं. ऐसे में शनाया कपूर का क्‍या होगा, क्‍या करण जौहर स्‍टार किड्स से दूरियां बढ़ाने लगे हैं जैसे कई सवाल खड़े हुए. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर अपना वादा भूले नहीं हैं. 

करण ने फिर से शनाया के डेब्यू फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. खबरे हैं कि फिल्म बेधड़क की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू हो सकती है. बेधड़क फिल्म के एक्टर्स शनाया कपूर, गुरफतेह पीरजादा, लक्ष्य को वापस अप्रोच कर लिया गया है. एक्टर्स फिलहाल स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रहे हैं और उसकी तैयारी में जुटे हैं. फिल्म के लिए वर्कशॉप भी अटेंड कर रहे हैं. इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे, जो धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई जाएगी.  

Advertisement

शनाया बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं. हाल ही संजय ने एक इंटरव्यू के दौरान बेटी के एक्टिंग डेडिकेशन को लेकर बात की थी. वहीं, फिल्म के लीड एक्टर लक्ष्य इससे पहले फिल्म 'दोस्ताना 2' से जाह्नवी कपूर के साथ डेब्यू करने वाले थे. हालांकि, फिल्म को बंद कर दिया गया, क्योंकि करण और कार्तिक आर्यन के बीच कुछ डिफरेंस पैदा हो गए थे. वहीं गुरफतेह पीरजादा 'फ्रेंड्स इन लॉ' और 'आई एम अलोन, सो आर यू…' से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. लेकिन ये फिल्म उनके करियर के लिए बड़ी लॉन्च साबित होने जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement