क्या मेकर्स को नहीं था रणबीर कपूर की एक्टिंग पर भरोसा? ऑफर नहीं किया था Shamshera का रोल, फिर...

शमशेरा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणबीर ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया. फिल्म में रणबीर पिता और बेटे दोनों का रोल प्ले कर रहे हैं. रणबीर को ये रोल मिलना इतना आसान नहीं था. रणबीर के मुताबिक, यशराज की टीम और डायरेक्टर उनकी शमशेरा के रोल में कास्टिंग को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे.

Advertisement
शमशेरा का पोस्टर शमशेरा का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • 22 जुलाई को आएगा शमशेरा
  • रणबीर और संजय दत्त की फाइट
  • डबल रोल में दिखेंगे रणबीर

शमशेरा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट नेक्सट लेवल पर है. रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. शमशेरा के डबल रोल में रणबीर कपूर उम्दा लगे हैं. लुक्स से लेकर उनकी एक्टिंग तक, सब किलर है. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर की शमशेरा के रोल में कास्टिंग को लेकर मेकर्स श्योर नहीं थे. 

Advertisement

रणबीर का बड़ा खुलासा

फिल्म में रणबीर पिता और बेटे दोनों का रोल प्ले कर रहे हैं. शमशेरा और बल्ली, दोनों रोल वही निभा रहे हैं. रणबीर को ये रोल मिलना इतना आसान नहीं था. शमशेरा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणबीर ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया. रणबीर ने कहा- उन्हें केवल बल्ली का रोल (शमशेरा का बेटा) ऑफर हुआ था. मगर उन्होंने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर करण मल्होत्रा को पिता शमशेरा का रोल भी उन्हें देने के लिए मनाया था. 

Pakistan crisis: बर्बाद होने की कगार पर पाकिस्तानी सिनेमा, बिजली बिल चुकाना हुआ मुश्किल

रणबीर ने क्या कहा?

रणबीर ने कहा- जब मुझे फिल्म के बारे में बताया गया तो मुझे डबल रोल ऑफर नहीं हुआ था. लेकिन जब मैंने कहानी सुनी तो तुरंत आदित्य चोपड़ा और करण मल्होत्रा से कहा कि मुझे पिता का रोल भी करने दो. क्योंकि शमशेरा और बल्ली का रोल मजेदार और दमदार था. किसी भी एक्टर के लिए ये रोल करना करियर में महत्वपूर्ण होता. दोनों ही यूनीक कैरेक्टर थे. उन्हें प्ले करना काफी चैलेंजिंग और एक्साइटिंग था. फिर करण ने मेरे लुक टेस्ट लिए और इसके बाद वो इसके लिए राजी हुए कि मैं दोनों पार्ट प्ले करूं.

Advertisement

भूल भुलैया 2 की तगड़ी कमाई, प्रोड्यूसर ने कार्तिक को दी देश के पहली McLaren GT, कीमत इतने करोड़

रणबीर के मुताबिक, यशराज की टीम और डायरेक्टर उनकी शमशेरा के रोल में कास्टिंग को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे. खैर,  अब तो फिल्म रणबीर कपूर के साथ बन चुकी है और हर किसी को यकीन हो गया है कि रणबीर किसी से कम नहीं. वे शमशेरा और बल्ली दोनों के रोल्स में दमदार लगे हैं. बाकी तो फिल्म की रिलीज होने के बाद ही साफ हो पाएगा. ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 जुलाई को रिलीज हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement