Shah Rukh Khan बने प्राउड पापा, अबराम ने जीता ताइक्वांडो मैच, बेटे को लगाया गले-लुटाया प्यार

एक्टर शाहरुख खान के बेटे ने उन्हें प्राउड फील कराया है. अबराम ने इस कॉम्पीटीशन जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. शाहरुख बेटे की जीत से इतने खुश हुए कि स्टेज पर ही अबराम पर जमकर प्यार बरसाने लगे. उन्होंने अबराम को गले लगाया और प्यार से किस किया.

Advertisement
शाहरुख खान, अबराम खान शाहरुख खान, अबराम खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

इस वक्त मन्नत में जश्न की तैयारी चल रही होगी. शाहरुख खान फूले नहीं समा रहे होंगे. भई, बेटे ने उन्हें प्राउड जो फील कराया है. शाहरुख के छोटे बेटे अबराम ने स्कूल के ताइक्वांडो मैच में जीत हासिल की है. इसे देख शाहरुख की खुशी का टिकाना नहीं रहा. उन्होंने बेटे को स्टेज पर ही गले लगाया और प्यार से किस भी किया. 

Advertisement

अबराम की फाइट, शाहरुख की खुशी
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान तो लोगों के दिलों के बादशाह है ही, लेकिन अब लगता है उनके छोटो बेटे भी सबके मन में बसने का हुनर जान गए हैं. अबराम ने स्कूल में ताइक्वांडो का मैच जीत के पापा को बेइंतहा खुशी दे दी है. हाल ही में शाहरुख खान, अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन-सुहाना के साथ मुंबई के ताइक्वांडो ट्रेनिंग अकैडमी में एक कम्पीटीशन में मौजूद दिखाई दिए. वहीं इस दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान भी अपने बेटे तैमूर के साथ स्पॉट हुए. इस कम्पीटीशन में अबराम, तैमूर के साथ-साथ करिश्मा कपूर के बेटे कियान ने हिस्सा लिया था.  

अबराम खान

एक्टर शाहरुख खान के बेटे ने उन्हें प्राउड फील कराया है. अबराम ने इस कम्पीटीशन जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. शाहरुख बेटे की जीत से इतने खुश हुए कि स्टेज पर ही अबराम पर जमकर प्यार बरसाने लगे. उन्होंने अबराम को गले लगाया और प्यार से किस किया. इस दौरान गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान ने ताली बजाकर अबराम को खूब प्रेज किया. अबराम को गोल्ड मेडल पापा शाहरुख के हाथों ही पहनाया गया. वहीं करीना के बेटे तैमूर और करिश्मा के बेटे कियान का रिजल्ट कैसा रहा. इसकी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. लेकिन सभी ने अबराम को जमकर बधाई दी. 

Advertisement
शाहरुख खान के बेटे अबराम ने जीता मेडल

कम्पीटीशन के दौरान शाहरुख को वाइन टीशर्ट और ब्लैक पैंट्स में देखा गया. इसके साथ उन्होंने गोल्डन स्नीकर और ब्लैक कैप भी टीमअप की हुई थी. गौरी खान और सुहाना ब्लू जीन्स और व्हाइट शर्ट में नजर आई. तो वहीं आर्यन ने इन सब से हटकर ब्लैक लुक को चुना. इस कॉम्पीटीशन में शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी भी मौजूद रहीं. 

बात करें करीना कपूर और सैफ अली खान की तो एक्ट्रेस पूरी तरह से डेनिम लुक लिए हुए थीं. वहीं सैफ अली खान करीना के साथ डेनिम लुक को मैच करते दिखाई दिए. सभी ने आखिर में कॉम्पीटीशन में हिस्सा लेने वाले लोगों के साथ इकट्ठे होकर फोटों खिंचवाई. अबराम को ताइक्वांडो सिखाने वाले कोच ने ही सुहाना और आर्यन को भी ये स्किल सिखाया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement