शादी करने जा रही शाहरुख की फिल्म में दिखी ये बच्ची? देखकर नहीं पहचान पाएंगे

चाइल्ड एक्टर के तौर पर घर-घर में फेमस हुई झनक अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं. उनकी शादी एक सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर स्वप्निल सूर्यवंशी से होने जा रही है. झनक की मां सुप्रिया शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लवली कपल की फोटो शेयर की है.

Advertisement
शाहरुख खान,झनक शुक्ला शाहरुख खान,झनक शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो तो आपको याद ही होगी? फिल्म में प्रीति जिंटा की छोटी बहन बनीं जिया ने अपने क्यूट लुक्स से सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन अब वो छोटी सी बच्ची काफी बड़ी हो गई है और इतनी समझदार भी, कि शादी करने जा रही है. जी हां, जिया यानी झनक शुक्ला का रोका हो गया है. 

Advertisement

झनक की हुई सगाई
चाइल्ड एक्टर के तौर पर घर-घर में फेमस हुई झनक अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं. उनकी शादी एक सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर स्वप्निल सूर्यवंशी से होने जा रही है. झनक की मां सुप्रिया शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लवली कपल की फोटो शेयर की है. जहां दोनों साथ बैठे एक दूसरे की ओर प्यार से देखते नजर आ रहे हैं. 

झनक ने भी अपने इस रोका सेरेमनी की फोटोज को अपने अकाउंट पर शेयर किया. जहां जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा ये कपल अपनी ही तरह की मस्ती करता दिखाई दिया. फोटोज शेयर कर झनक ने कैप्शन दिया- फाइनली ऑफिशियल कर रही हूं. रोका हो गया. झनक को अपनी लाइफ में आगे बढ़ता देख हर कोई खुश हो रहा है. फैंस उन्हें जमकर दुआएं दे रहे हैं. झनक को टीवी सेलेब्स से लेकर कई लोगों ने विश किया. 

Advertisement

 

पढ़ाई के लिए छोड़ी एक्टिंग

26 साल झनक शुक्ला फिल्मों और टीवी का जाना माना चेहरा रही हैं. झनक ने सीरियल करिश्मा का करिश्मा में रोबोटिक लड़की करिश्मा का रोल भी निभाया. झनक के इस कैरेक्टर को लोग आज भी याद करते हैं. उनकी क्यूट स्माइल को शायद ही कोई भूल पाया होगा. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म वन नाइट विद किंग में भी काम किया है. झनक अपने समय में बेहद पॉपुलर रही हैं, लेकिन 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ब्रेक लेकर सबको चौंका दिया था. 

झनक का शुरू से पढ़ाई की ओर ज्यादा झुकाव था. एक्ट्रेस मानती हैं कि पढ़ाई सबसे पहले आती हैं. इसलिए उन्होंने एक्टिंग इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था और अपनी पढ़ाई कम्प्लीट की. झनक ने आर्कियोलॉजी में मास्टर्स किया है. उन्होंने कहा था कि पढ़ाई के दौरान वो कोई स्ट्रेस नहीं लेना चाहती थीं. इसलिए एक्टिंग को अलविदा कहना ही सही समझा. 

झनक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. झनक इंस्टाग्राम पर अपने डेली लाइफ की एक्टीविटीज को अपलोड करती रहती हैं. उन्हें तकरीबन 60 हजार लोग फॉलो करते हैं. कुछ समय पहले झनक ने यूट्यूब पर भी वीडियोज अपलोड करना शुरू किया था, लेकिन एक साल से उन्होंने कोई नए वीडियो अपलोड नहीं किए हैं. बावजूद इसके झनक की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. फैंस उन्हें आज भी एक्ट करते देखना चाहते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement