'मिल रही है जान की धमकी', लिखित शिकायत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख को दी Y+ सुरक्षा

शाहरुख खान ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. एक्टर ने  'जवान' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सौगात दी. बड़ी बॉक्स ऑफिस पारी के बाद शाहरुख को थ्रेट कॉल आ रहे थे, जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. किंग खान को अब Y + सिक्योरिटी दी गई है. 

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

दीपेश त्रिपाठी

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. शाहरुख की सेफ्टी को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किंग खान को अब Y + सिक्योरिटी दी जाएगी. दरअसल, शाहरुख खान ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से गर्दा उड़ा दिया. एक्टर ने 'जवान' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सौगात दी. बड़ी बॉक्स ऑफिस पारी के बाद शाहरुख को थ्रेट कॉल आ रहे थे, जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. 

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख की बढ़ाई सुरक्षा

दरअसल, शाहरुख ने राज्य सरकार को एक लिखित शिकायत दी थी कि उनकी फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद से ही उन्हें लाइफ थ्रेट के काल आ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार शाहरुख की सेफ्टी के साथ कोई लापरवाही नहीं करना चाहती. राज्य सरकार ने किंग खान की सुरक्षा के लिए IG VIP सिक्योरिटी का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि शाहरुख की सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड किया जाए.

शाहरुख को अब से Y + सिक्योरिटी दी जाएगी. हालांकि, ये पेड सुरक्षा है. अपनी सिक्योरिटी का खर्च शाहरुख खुद उठाएंगे. इसका भुगतान शाहरुख को सरकार को करना पड़ेगा.

शाहरुख के साथ रहेंगे पुलिस कमांडो

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के साथ अब से 6 पुलिस कमांडो रहेंगे. एक्टर देशभर में जहां भी जाएंगे, उन्हें हर जगह सिक्योरिटी दी जाएगी. उनके घर के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 

Advertisement

2 हिट फिल्में देने के बाद खाहरुख पर बढ़ा खतरा

दरअसल, इस साल आईं शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकोर्डतोड़ कमाई की है. फिल्म की बड़ी सक्सेस को देखते हुए कहा गया कि शाहरुख की जान को खतरा है. SRK की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें एस्कॉर्ट स्केल के साथ वाई+ सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. बता दें कि शाहरुख से पहले सलमान खान की सुरक्षा को एक्स से बढ़ाकर Y+ कर दिया गया था.  कंगना रनौत को भी वाई+ सिक्योरिटी दी गई थी. 

पठान-जवान ने की बंपर कमाई

शाहरुख का स्टारडम इस साल अलग लेवल पर जलवे दिखा रहा है. अबतक उनकी दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'पठान' और इसे पीछे छोड़कर 1100 करोड़ कमाने वाली 'जवान' से शाहरुख ने धमाका किया. साल की उनकी तीसरी रिलीज 'डंकी' दिसंबर में रिलीज होने वाली है और इससे भी तगड़े धमाल की उम्मीद की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement