एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपने स्टाइल को लेकर सुखियों में रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. आज सुहाना की चचेरी बहन आलिया छिबा का जन्मदिन है. इस मौके पर सुहाना ने बहन आलिया को बर्थडे विश किया है. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. जिसमें सुहाना और आलिया बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं.
सुहाना ने शेयर किया बूमरैंग वीडियो
सुहाना ने एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू माय सिस्टर आलिया." आप वीडियो में देख सकते हैं, जहां अलिया ने काले रंग का ड्रेस पहना हुआ है, वहीं सुहाना ने प्रिटेंड शर्ट और जीन्स पहन रखी है. दोनों अपनी इस वीडियो में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. सुहाना के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी आलिया को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
दुबई में सुहाना और आलिया ने साथ बिताया टाइम
आलिया और सुहाना दोनों बहने अक्सर एक साथ नजर आती हैं. वे दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं. सुहाना की बहन आलिया भी उनके साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. बता दें आलिया, सुहाना के परिवार के साथ आईपीएल 2020 के दौरान दुबई भी गई थीं. आलिया ने दुबई में बुर्ज खलीफा से सुहाना संग कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीर शेयर करते वक्त आलिया ने लिखा, "फॉलो द डिस्को बॉल." उनकी इस पोस्ट पर सुहाना ने रिएक्ट करते हुए कमेंट किया, "हाहाहा लव यू."
शाहरुख खान ने सुहाना को लेकर दिया बयान
सुहाना की बात करें तो वे अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, 'सुहाना को अभिनेत्री बनने से पहले तीन से चार साल अभिनय सीखना पड़ेगा. मैं जनता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे कई सारे दोस्त ये महसूस करते हैं, कि मेरे बच्चों को अभी से ही अभिनय करना शुरू कर देना चाहिए. लेकिन मैं ये मानता हूं कि उन्हें अभी एक्टिंग कि दुनिया में कदम नहीं रखना चाहिए'.
aajtak.in