शाहरुख की चक दे इंडिया में हॉकी टीम की कैप्टन बनी थी ये एक्ट्रेस, कर चुकी हैं दो बार शादी

विद्या मालवाड़े ने फिल्म में भारतीय हॉकी टीम की कैप्टन विद्या शर्मा का रोल प्ले किया था. वे टीम की कैप्टन होने के साथ ही गोलकीपर भी थीं. फिल्म में विद्या ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया था. चक दे इंडिया उनकी तीसरी फिल्म थी.

Advertisement
विद्या मालवाड़े विद्या मालवाड़े

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बॉलीवुड में जब भी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में बनी हैं फैन्स ने दिल खोलकर इसे स्वीकार किया है. साल 2007 में आई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया को भला कौन भूल सकता है. भले ही हॉकी को भारत का नेशनल गेम माना जाता रहा है मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारत में जिस तरह का क्रेज क्रिकेट को लेकर देखने को मिला है वैसा क्रेज किसी भी अन्य खेल को लेकर नहीं देखा गया.

Advertisement

ऐसे में जब शाहरुख खान ने हॉकी पर फिल्म बनाने की ठानी तो काफी विरोध भी देखने को मिला. लोगों ने पहले ही ये धारणा बना ली की फिल्म नहीं चलेगी. मगर इससे ठीक उलटा हुआ. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई तो की ही बल्कि देश ही नहीं दुनियाभर में नाम कमाया. इस फिल्म में भारतीय हॉकी टीम की कप्तान का रोल प्ले किया था विद्या मालवाड़े ने. विद्या आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं.

विद्या मालवाड़े ने फिल्म में भारतीय हॉकी टीम की कैप्टन विद्या शर्मा का रोल प्ले किया था. वे टीम की कैप्टन होने के साथ ही गोलकीपर भी थीं. फिल्म में विद्या ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया था. चक दे इंडिया उनकी तीसरी फिल्म थी. एक्ट्रेस ने साल 2003 में फिल्म इंतेहा से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने इसके बाद कुछ और हिट फिल्मों में काम किया. मगर वे चक दे इंडिया जैसा रोल दोबारा नहीं पा सकीं. वे फिल्म किडनैप, तुम मिलो तो सही, नो प्रॉब्लम, दस तोला, स्ट्राइकर, 1920 इविल रिटर्न्स और वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में काम किया. साल 2015 में वे फिल्म यारा सिली सिली में नजर आई थीं. इसके बाद वे किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं. यारा सिली सिली एक बंगाली फिल्म थी.

Advertisement

 

ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ झुकाव-

भले ही वे बॉलीवुड में नजर नहीं आ रही हैं मगर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस एक्टिव हैं. वे साल 2020 में फ्लेश और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मिसमैच्ड में नजर आ चुकी हैं. 

कर चुकी हैं दो शादियां-

पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो एक्ट्रेस दो बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने साल 1997 में अरविंद सिंह बग्गा से शादी की थी. मगर 3 साल बाद ही अरविंद का निधन हो गया. अरविंद एक पायलट थे और एक प्लेन क्रेश में उनकी जान चली गई. फिर एक्ट्रेस ने साल 2009 में संजय दायमा से शादी की. संजय दायमा पेशे से एक स्क्रीन राइटर हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement