शाहिद कपूर बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय हैं. इन दिनों शाहिद ब्रेक पर चल रहे हैं. वह अपने छोटे भाई ईशान खट्टर और दोस्त कुणाल खेमू के साथ ट्रिप पर निकले है. शाहिद यूरोप में बाइक ट्रिप पर गए हैं. इस दौरान वह भाई और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. अब उन्होंने ट्रिप से कुछ नई फोटोज शेयर की हैं.
शाहिद कपूर की दोस्तों संग मस्ती
अपने बॉय गैंग के साथ समय बिताने में शाहिद कपूर कभी पीछे नहीं रहते हैं. जब भी वह फ्री होते हैं दोस्तों संग ट्रिप पर निकल जाते हैं. हमेशा ही तरह शाहिद और उनके साथियों की यह ट्रिप भी एडवेंचर से भरी हुई है. वह बाइक पर यूरोप के फ्रांस, इटली घूम रहे हैं और नजारों का मजा ले रहे हैं. इतना ही नहीं शाहिद और उनके दोस्त रेसिंग भी कर रहे हैं.
नए फोटोज की बात करें तो इनमें एक्टर को उछलते हुए देखा जा सकता है. फोटो में शाहिद कपूर, कुणाल खेमू, उनके दोस्त सुवेद और ईशान खट्टर खुशी से कूद रहे हैं. दूसरे फोटो में सभी मजेदार पोज करते नजर आ रहे हैं. इन पलों को शाहिद ने बेस्ट बताया है. एक्टर के फैंस को भी उनका एडवेंचरस अंदाज अच्छा लग रहा है.
गुड न्यूज! शादी के बंधन में बंधेंगे Aly Goni-Jasmin Bhasin! एक्टर बोले- 'बात पक्की हो गई'
फैंस को पसंद आईं फोटोज
कई यूजर्स ने शाहिद कपूर के पोस्ट पर हार्ट, फायर और हैंड्स अप इमोजी शेयर की है. एक फैंस ने कमेंट कर एक्टर को हॉट और सेक्सी बता दिया है. तो दूसरे ने उनकी ट्रिप की फोटोज को बेहतरीन कहा है. फोटो देखकर एक और यूजर ने कमेंट किया, 'टॉमी सिंह बोर्न टू फ्लाई, फोटो देखकर वो याद आ गया.' एक और ने लिखा, 'उड़ता संसार.'
इससे पहले शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. वीडियो में ईशान, एक्टर कुणाल खेमू के साथ बर्फीले पानी में डुबकी लगा रहे थे. ऐसा करते हुए दोनों की जान निकल रही थी. साथ ही दोनों फनी पोज मारते भी नजर आए थे.
Shehnaaz Gill बनीं खान परिवार की बेस्ट फ्रेंड, अरबाज की गर्लफ्रेंड संग की पार्टी, खिलाया केक
शाहिद के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उन्हें पिछली बार फिल्म जर्सी में देखा गया था. थिएटर में फिल्म में बहुत खास कमाल नहीं किया. अब यह ओटीटी पर रिलीज गई है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. फिल्म में शाहिद की हीरोइन मृणाल ठाकुर थीं. इसका निर्देशन Gowtam Tinnanuri ने किया था.
aajtak.in