शाहरुख खान को Locarno Film Festival में मिलेगा करियर अचीवमेंट अवॉर्ड, दिखाई जाएगी 'देवदास'

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख की आइकॉनिक फिल्म 'देवदास' भी दिखाई जाएगी. वो 10 अगस्त को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड रिसीव करेंगे. इसके अगले दिन, 11 अगस्त को शाहरुख एक पब्लिक कन्वर्सेशन का भी हिस्सा बनेंगे. फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नजारो ने बॉलीवुड सुपरस्टार को 'साहसी' आर्टिस्ट बताया.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख खान को मिले अवॉर्ड्स और सम्मानों की लिस्ट काफी लंबी है. अब इस लिस्ट में एक और बड़ा सम्मान जुड़ने जा रहा है. अब स्वित्जरलैंड में होने वाले लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में, शाहरुख को करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

मंगलवार को इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइट पर शाहरुख को सम्मानित करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर की गई. अनाउंसमेंट में कहा गया कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख को 'भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय करियर' के लिए ये सम्मान दिया जाएगा. 

Advertisement

फेस्टिवल में दिखाई जाएगी शाहरुख की फिल्म 
शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के ओपन एयर वेन्यू Piazza Grande में सम्मानित किया जाएगा. इस फेस्टिवल के करियर अचीवमेंट अवॉर्ड को Pardo alla Carriera कहा जाता है. शाहरुख से पहले ये अवॉर्ड ट्यूनीशियाई एक्ट्रेस क्लॉडिया कार्डिनेल, ब्रिटिश-फ्रेंच एक्ट्रेस जेन बर्किन और पिछले साल मलेशियन फिल्ममेकर साईं मिंग लियांग, जैसी सिनेमा शख्सियतों को दिया जा चुका है. 

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख की आइकॉनिक फिल्म 'देवदास' भी दिखाई जाएगी. वो 10 अगस्त को ये अवॉर्ड रिसीव करेंगे. इसके अगले दिन, 11 अगस्त को शाहरुख एक पब्लिक कन्वर्सेशन का भी हिस्सा बनेंगे. 

शाहरुख खान को बताया 'साहसी और बहादुर' आर्टिस्ट
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नजारो ने बॉलीवुड सुपरस्टार को अवॉर्ड देने के बारे में कहा, 'शाहरुख खान जैसे लिविंग लेजेंड का लोकार्नो में स्वागत करना, सपना सच होने जैसा है. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की गहराई और विस्तार अभूतपूर्व है. खान एक बादशाह हैं, जो आज भी उस जनता के करीब हैं जिसने उनकी ताजपोशी की है.' 

Advertisement

नजारो ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, 'ये बहादुर और साहसी आर्टिस्ट हमेशा खुद को चैलेन्ज करता रहा है और फिर भी उन उम्मीदों पर खरा उतरता रहा, जो दुनिया भर के फैन्स को उसकी फिल्मों से थीं. एक सच्चा 'जनता का हीरो', शालीन और जमीन से जुड़े हुए, शाहरुख खान हमारे दौर के लेजेंड हैं.' 

शाहरुख की बात करें तो उन्होंने पिछले साल इंडियन सिनेमा की दो सबसे बड़ी फिल्में 'पठान' और 'जवान' डिलीवर की हैं. 2023 में उनकी तीसरी इलीज 'डंकी' भी सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने ऑफिशियली अपना कोई प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि अब वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement