शाहरुख खान की 'डंकी' का है भारत-कनाडा के रिश्तों से ल‍िंक? सामने आया सच

शाहरुख खान की पठान और जवान फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी हैं. ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर लोगों के कयास तेज हो गए हैं. सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं कि ये फिल्म भारत से कनाडा जाने वाले प्रवासियों की कहानी पर आधारित है. लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है, आइये हम आपको बताते हैं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

तुषार जोशी

  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

पठान और जवान जैसी सुपर हिट्स देने के बाद से शाहरुख खान को रोमांस का ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस का भी किंग कहा जा रहा है. अब एक्टर की डंकी फिल्म आने वाली है. राजू हिरानी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस एक्साइटमेंट के बीच इस फिल्म की कहानी लीक हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म उन माइग्रेंट्स की कहानी पर आधारित है, जो अच्छी जिंदगी की तलाश में कई उतार-चढ़ाव से जूझते हुए अपना देश छोड़कर जाने पर मजबूर होते हैं.

Advertisement

प्रवासियों पर बेस्ड 'डंकी' कहानी

वायरल हो रही रिपोर्ट्स को मानें तो, फिल्म में भारत और कनाडा के बीच की रिलेशनशिप को दर्शाया गया है. हाल ही में भारत-कनाडा के बीच के संबंधों में तनाव देखा गया है. ऐसे में शाहरुख की फिल्म डंकी की कहानी भी इसी से रिलेटेड बताई जा रही हैं. फिल्म में 'डॉन्की फ्लाइट' का जिक्र किया गया है, जो कि एक गैरकानूनी तरीका है. इसके जरिए ही माइग्रेंट्स को यूएस या कनाडा पहुंचाया जाता है. ये माइग्रेंट्स भारत के ही नागरिक होते हैं. सोशल मीडिया पर भी डंकी की कहानी की खूब चर्चा हो रही है. 

सीरियस इशू पर बन रही फिल्म

हालांकि इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, ये खबर पूरी तरह से गलत है. फिल्म की कहानी जो बताई जा रही है, वैसी बिल्कुल नहीं है. फिल्म का कनाडा से कोई लेना देना नहीं है. एक सोर्स के मुताबिक- हालांकि फिल्म इमिग्रेशन के मुद्दे से निपटती है, लेकिन यह कनाडा पर आधारित नहीं है. और ना ही इसका कनाडा में रहने वाले भारतीयों से कोई लेना-देना है. यह एक बहुत ही संवेदनशील तरीके से बनाई गई फिल्म है, जो एक व्यक्ति की बेहतर जीवन जीने की कोशिश और विभिन्न भावनाओं से गुजरने के सफर को दर्शाती है.

Advertisement

सालार से होगा क्लैश

हालांकि इससे पहले डंकी फिल्म को दुलकर सलमान की फिल्म कॉमरेड इन अमेरिका की अनऑफिशियल रीमेक भी बताया जा चुका है. साथ ही CIA फिल्म का रीमेक होने का भी दावा किया गया है. सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन इन दावों में अब तक कोई सच्चाई निकल कर नहीं आई है. वहीं मेकर्स ने भी अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ पहली बार तापसी पन्नू की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म का प्रभास की 'सालार' के साथ क्लैश होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement