आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म डार्लिंग्स की शूटिंग शुरू कर दी है. ऐसे में उन्हें शाहरुख खान ने शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही रिक्वेस्ट की है कि आलिया अपने अगले प्रोडक्शन में उन्हें कास्ट कर लें. फिल्म डार्लिंग्स को आलिया भट्ट अपने प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine Productions के तले बना रही हैं. यह बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म है. वहीं शाहरुख खान भी अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ डार्लिंग्स को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.
शाहरुख ने मांगा आलिया से काम
डार्लिंग्स के सेट्स से आलिया भट्ट ने अपने पहले दिन की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी हर फिल्म को करने से पहले नर्वस होती है. ऐसे में शाहरुख खान ने आलिया भट्ट के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज मुझे अपने अगले प्रोडक्शन में साइन कर लेना छोटू. मैं शूट के लिए समय पर आऊंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा..प्रॉमिस.'
नर्वस हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के ट्वीट की बात करें तो उन्होंने सेट्स से तस्वीरें शेयर की हैं. आलिया लिखती हैं - 'डार्लिंग्स का पहला दिन. बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म है लेकिन मैं हमेशा एक एक्टर पहले रहूंगी (वैसे यहां मैं एक नर्वस एक्टर हूं). मुझे नहीं पता यह क्या है...किसी भी नई फिल्म को शुरू करने से एक रात पहले मेरे शरीर में अजब-सी नर्वस एनर्जी होती है. मैं पूरी रात अपनी लाइन्स को खराब करने का सपना देखती हूं...परेशान हो जाती हूं और लेट होने के डर से 15 मिनट पहले ही सेट पर आ जाती हूं.'
एक्टिंग के लिए इन स्टार्स ने छोड़ी पढ़ाई, प्रियंका-श्रद्धा-आलिया के नाम शामिल
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि यह फीलिंग कभी नहीं जाएगी. और इसे जाना भी है चाहिए, क्योंकि नर्वस होना और चीजों के बारे में श्योर ना होना दिखाता है कि आप उनकी परवाह करते हैं. मुझे गुड लक विश करें. (मुझे अपने को स्टार्स विजय वर्मा, शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू जैसा काम करने के लिए इसकी जरूरत है.)'
ये होगी डार्लिंग्स की कहानी
बता दें कि डार्लिंग्स एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. इसमें एक मां-बेटी की जोड़ी को दिखाया जाएगा जो मुंबई के पागलपन के बीच अपनी जिंदगी जीने की कोशिश में हैं. दोनों को जीवन में साहस और प्यार पाने के अलग-अलग मौके मिलते दिखेंगे. इस फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं.
aajtak.in