एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज' चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. सतीश कौशिक ने फिल्म का डायरेक्शन किया है और वो फिल्म में एक्टिंग भी करते नजर आएंगे. सतीश कौशिक ने अभी तक कई फिल्मों का डायरेक्शन किया, लेकिन हम आपके दिल में रहते हैं, तेरे नाम जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्मों को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
लेकिन फैंस को कागज से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है. पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग भी फैंस के बीच चर्चा में ही रहती है. इस फिल्म में पकंज लीड हीरो के तौर पर काम कर रहे हैं.
ये फिल्में की डायरेक्ट
सतीश कौशिक ने रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, वादा, शादी से पहले, कर्ज, तेरे संग, मिलेंगे मिलेंगे, गैंग्स ऑफ गोस्ट्स जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. ये देखना होगा कि क्या कागज से सतीश कौशिक को कितना फायदा होता है.
सतीश की एक्टिंग की बात करें तो वो हमेशा सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए. वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन सबसे पहले पहचान जिस रोल से मिली वो था फिल्म मिस्टर इंडिया का कैलेंडर. वो ज्यादातर कॉमेडी रोल में ही नजर आते हैं. सतीश छलांग, खाली पीली, राम लखन, जमाई राजा, दीवाना मस्ताना, राजाजी, हम आपके दिल में रहते हैं, हद कर दी आपने, हसीना मान जाएगी जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आए हैं.
aajtak.in