जब आप शोबिज वर्ल्ड का हिस्सा होते हैं तो इस फील्ड में आपको तारीफ के साथ ट्रोलिंग और क्रिटिसिज्म भी देखने को मिलता है. सेलेब्स को अक्सर उनकी फिल्मों और फैशन सेंस के लिए क्रिटिसाइज किया जाता रहा है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. अक्सर यह ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं. इन्हें कई बार निगेटिव कॉमेंट्स का सामना करना पड़ता है, लेकिन सारा कभी इन्हें जवाब नहीं देतीं. वह केवल अपने काम को और बेहतर बनाने की उम्मीद रखती हैं. सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' फ्लॉप हुई थी. इसपर आने वाले क्रिटिसिज्म को सारा ने काफी खराब बताया है.
21 दिसंबर से करण जौहर का चैट शो 'कॉफी शॉट्स विद करण' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है. इस बार पहले गेस्ट में साउथ सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान नजर आने वाले हैं. शो में करण जौहर, सारा ने फिल्म 'लव आज कल' पर आने वाले क्रिटिसिज्म से जुड़ा एक सवाल पूछते हैं. साथ ही सारा ने पूछते हैं कि आखिर उन्हें किसकी कॉमेंट सबसे ज्यादा खराब लगा.
सारा ने कही यह बात
सारा अली खान ने बेझिझक जवाब देते हुए कहा कि मुझे 'लव आज कल' के बाद सबसे खराब क्रिटिसिज्म कमाल आर खान का लगा. सारा ने कहा कि मुझे याद है कि कमाल आर खान ने कहा था कि मैं लव आज कल के बाद एक्स्पोज हो चुकी हूं जो काफी खराब और रूड लगा मुझे. बता दें कि 'लव आज कल' दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की सेम नाम से रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल थी. इस फिल्म को भी इम्तियाज अली ने ही निर्देशित किया था.
दोस्तों संग सारा अली खान कर रही हैं मालदीव में वेकेशन एन्जॉय, शेयर किया वीडियो
सारा अली खान के अपोजिट इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आए थे. उस दौरान यह भी खबर सामने आई थी कि सारा और कार्तिक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ही अच्छे दोस्त थे. फिल्म की रिलीज के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इसके बाद कार्तिक का नाम अनन्या पांडे संग जुड़ा. 'लव आज कल' से कार्तिक और सारा दोनों ही दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित नहीं हुए थे.
aajtak.in