बीते कुछ सालों से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' को लेकर काफी बज बना हुआ है. ये इकलौती फिल्म है, जिसने काफी उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. संजय ने इस फिल्म की घोषणा पेनडेमिक से पहले की थी. यानी कि साल 2020 में. यह फिल्म एक म्यूजिकल रिवेंज ड्रामा फिल्म होने वाली है. जब फिल्म को लेकर बात होनी शुरू ही हुई थी, तभी संजय ने इसकी स्टार कास्ट को लेकर भी खुलासा कर दिया था.
डायरेक्टर का कहना था कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को वो लीड रोल्स के लिए फाइनल कर चुके हैं. इसी के साथ दीपिका पादुकोण के नाम की चर्चा फिल्म में निगेटिव किरदार निभाने को लेकर हो रही थी. तीन साल बीत गए, पर फिल्म की शूटिंग का नामो-निशान नजर नहीं आ रहा है. लॉकडाउन लगा और दुनिया रुक सी गई. जैसे ही चीजों को फिर से शुरुआत हुई, संजय ने फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर फिर से बात करनी शुरू कर दी. डायरेक्टर ने दीपिका पादुकोण की जगह निगेटिव रोल निभाने के लिए कियारा आडवाणी और नयनतारा को लेकर बात की.
ठंडे बस्ते में नहीं गई बैजू बावरा
इस बीच अटकलें हैं बजट कम पड़ने की वजह से डायरेक्टर की ये् फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. लेकिन फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये फिल्म ठंडे बस्ते में नहीं गई है. मूवी बनेगी लेकिन थोड़ी देर से. सच ये है कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म बैजू बावरा को आगे पुश किया है. फिलहाल डायरेक्टर किसी नए बिग स्क्रीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसे लेकर भंसाली मार्च 2024 तक अनाउंसमेंट करेंगे.
संजय की पिछली रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी थी, इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. आलिया ने इसमें लीड रोल प्ले किया था. फैंस को संजय की हर फिल्म का इंतजार रहता है. उम्मीद है दर्शकों को जल्द भंसाली का सिनेमा पर्दे पर देखने को मिलेगा.
aajtak.in