OTT पर अश्लील कंटेंट दिखाने के खिलाफ सलमान खान, बोले- सेंसरशिप जरूरी, वल्गैरिटी बंद होनी चाहिए

सलमान खान के मुताबिक, अगर फिल्ममेकर्स साफ सुथरा कंटेंट देंगे तो बेहतर होगा क्योंकि आजकल सब कुछ फोन पर मौजूद है. सलमान ने कहा- ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले कंटेंट को चेक किया जाना चाहिए. कंटेंट जितना क्लीन होगा, उतना बेहतर होगा, उतनी उसकी व्यूअरशिप ज्यादा होगी. हमारी फिल्मों की सेंसरशिप होती है. फिर ओटीटी के लिए ऐसा क्यों नहीं?

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्मों में एक चीज अहम होती है. इनमें इंटीमेसी और किसिंग सीन्स नहीं दिखाए जाते. एक्टर की मूवीज आप आराम से फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वल्गर सीन्स, अश्लील भाषा, वॉयलेंस के खिलाफ बात की है.

सलमान ने दी बड़ी सलाह
दबंग खान के मुताबिक, अगर फिल्ममेकर्स साफ सुथरा कंटेंट देंगे तो बेहतर होगा क्योंकि आजकल सब कुछ फोन पर मौजूद है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने कहा- अब ओटीटी, टीवी से ज्यादा कूल हो गया है, जो मुझे सही नहीं लगता. पहले जो पैरेलल सिनेमा हुआ करता था, अब वो ओटीटी हो गया है. मेरे ख्याल से सबसे पहले रामगोपाल वर्मा ने ओटीटी पर ऐसा कंटेंट शुरू किया था. इसे लोगों ने खूब देखा. फिर बाकियों ने भी ये करना शुरू कर दिया. लेकिन मैं इस तरह के कंटेंट पर भरोसा नहीं करता. मैं 1989 से इंडस्ट्री में हूं. मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया है. ओटीटी पर दिखाई जा रही वल्गैरिटी, न्यूडिटी, गाली गलौच, इसे बंद होना चाहिए. 

Advertisement

OTT कंटेंट की सेंसरशिप हो- सलमान

वे कहते हैं- सबकुछ फोन पर आ गया है. चलो कोई नहीं अगर 15-16 साल का बच्चा देख ले. आपको अच्छा लगेगा अगर आपकी छोटी सी बेटी ये सब देखे पढ़ने के बहाने. मुझे लगता है ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले कंटेंट को चेक किया जाना चाहिए. कंटेंट जितना क्लीन होगा, उतना बेहतर होगा, उतनी उसकी व्यूअरशिप ज्यादा होगी. हमारी फिल्मों की सेंसरशिप होती है. टीवी पर भी सेंसरशिप है, फिर ओटीटी के लिए ऐसा क्यों नहीं?

''आपने लव मेकिंग सीन्स कर लिए, किसिंग कर ली, एक्सपोज कर लिया, परफॉर्म कर लिया, आपको अच्छा लगेगा आप अपनी बिल्डिंग के नीचे हैं और आपका वॉचमैन-लिफ्टमैन आपका कंटेंट देख रहा है. मुझे नहीं लगता वो अच्छा है. सिक्योरिटी रीजन से भी अच्छा नहीं है. हम हिंदुस्तान में रहते हैं. थोड़ा बहुत चलता है. हालांकि अब जाकर थोड़ा कंट्रोल में आया जरूर है. ओटीटी पर लोग डीसेंट कंटेंट भी लेकर आ रहे हैं. एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कैसे ओटीटी की वजह से कई लोगों को काम भी मिला है.''

Advertisement

सलमान खान की इन बातों से आप कितना सहमत हैं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement