Salman khan टाइगर 3 की शूटिंग पूरी होने में बाकी 40 दिन, कई बड़ी मूवी की तैयारी में सुल्तान

अंतिम द फाइनल ट्रुथ ने थिएटर में पकड़ बनाना शुरू कर दिया है. अभिनेता सलमान खान फिलहाल फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं लेकिन खबर हैं कि जल्द सलमान खान अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग वापस शुरू करने वाले हैं.

Advertisement
फिर शुरू करेंगे सलमान टाइगर 3 की शूटिंग, दबंग के साथ साथ आने वाली हैं सलमान की कई फिल्में फिर शुरू करेंगे सलमान टाइगर 3 की शूटिंग, दबंग के साथ साथ आने वाली हैं सलमान की कई फिल्में

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • टाइगर 3 की शूटिंग फिर होगी शुरू
  • फिर बनेंगे सलमान चुलबुल पांडे
  • शादी के चलते कटरीना ले सकती हैं ब्रेक

सुपरस्टार सलमान खान की हर फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. टाइगर फिल्म की दोनों फ्रेंचाइजी ने काफी प्रशंसा बटोरी थी और अब अगले करीबन 40 दिन में टाइगर 3 फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग पूरी हो जाएगी.  एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है के बाद कबीर खान की टाइगर फिल्म सीरीज में टाइगर 3 तीसरी फिल्म होने जा रही है. सलमान खान तीसरे पार्ट में स्पेशल एजेंट अविनाश सिंह राठौर के रूप में नजर आएंगे. 

Advertisement

कटरीना के साथ नजर आएंगे सलमान

टाइगर 3 में कटरीना एक बार फिर सलमान के साथ नजर आएंगी,सलमान खान के साथ कटरीना जोया हुमानी की भूमिका निभाने वाली हैं. लेकिन दिसंबर में विक्की कौशल के साथ शादी के चलते वह ब्रेक ले सकती हैं. हालांकि अभी भी यह स्पष्ट रूप से साफ नहीं हो पाया है कि कटरीना शादी के लिए फिल्म की शूटिंग से ब्रेक ले सकती हैं या नहीं. 

 


Sapna Chaudhary instagram: बोट पर मस्ती करती दिखीं सपना चौधरी, देखें एक्ट्रेस का 'हवा में उड़ती जाए...' अंदाज 

सलमान फिर बनेंगे चुलबुल पांडे

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा हम तीन फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं और वे सभी मेरे बिना है. दूसरी ओर सलमान जैकलिन फर्नांडीज, शिल्पा शेट्टी और अन्य एक्टर्स के साथ 10 दिसंबर को दबंग फिल्म के लिए रियाद जा सकते हैं. दबंग 4 के ट्रेलर के बाद फैंस यह फिल्म देखने के लिए और उत्सुक हो गए है. लेकिन इसके लिए फैंस को जून 2022 तक थोड़ा इंतजार करना होगा.

Advertisement

फिलहाल अंतिम की प्रमोशन में बिजी

फिलहाल सलमान अंतिम फिल्म की प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. फिल्म में उनके कॉप रोल को काफी पसंद किया जा रहा है जिसको लेकर सलमान ने कहा यह रोल मेरे दिमाग में था मुझे यह रोल करना था लेकिन शूट करते वक्त शुरुआत में मुझे थोड़ा डर लगा लेकिन आयुष को देखकर मेरे अंदर आत्मविश्वास आया, आयुष ने फिल्म में काफी पावरफुल रोल निभाया है मैनें भी वैसा ही किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement