सलमान खान का नया प्रोजेक्ट, इस फिल्म के रीमेक में निभाएंगे लीड

कहा जा रहा है कि सलमान खान एक साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. वे फिल्म में लीड रोल प्ले कर सकते हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

एक्टर सलमान खान एक साथ ज्यादा फिल्मों में काम करने में विश्वास नहीं दिखाते हैं. वे जो प्रोजेक्ट उठाते हैं, पहले उसे ही पूरा करने की कोशिश में रहते हैं. लेकिन कोरोना काल में एक्टर का स्टाइल बदला है, अब वे एक साथ कई फिल्मों की तैयारी करते हैं. यही वजह है कि अब कहा जा रहा है कि सलमान खान एक साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं. वे फिल्म में लीड रोल प्ले कर सकते हैं.

Advertisement

साउथ रीमेक में सलमान खान

इस साउथ फिल्म का नाम मास्टर है जिसे इसी साल जनवरी में रिलीज किया गया था. Thalapathy Vijay और Vijay Sethupathi की इस सुपरहिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. साउथ फिल्म के लिहाज से तो कलेक्शन सभी को हैरान कर गया. अब मेकर्स इस फिल्म का हिंदी रीमेक चाहते हैं. वे इस फिल्म में सलमान खान को लेने की तैयारी कर रहे हैं. कबीर सिंह के निर्माता रहे मुराद खेतानी ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने का मन बना लिया है. वे पिछले तीस दिन से सलमान खान से टच में भी हैं. वे इस फिल्म के लिए सिर्फ और सिर्फ सलमान खान को ही कास्ट करना चाहते हैं.

सलमान का नया प्रोजेक्ट

वैसे कहा तो ये भी जा रहा है कि सलमान खान को मास्टर की हिंदी रीमेक का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ गया है. लेकिन उन्होंने मेकर्स के सामने एक शर्त रख दी है. एक्टर चाहते हैं कि इस हिंदी रीमेक को बॉलवुड दर्शकों के लिहाज से बनाया जाए, वे फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव चाहते हैं. अभी के लिए तो बस यही कहा जा रहा है कि सलमान भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं और वे इसकी शूटिंग भी कुछ समय मेें शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

सलमान की अपकमिंग फिल्में

मालूम हो कि सलमान खान के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट मौजूद हैं. उनकी फिल्म राधे तो इसी साल ईद पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. इसके अलावा सलमान अपनी मेगा बजट फिल्म टाइगर 3 पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में भी सलमान लीड निभाने जा रहे हैं. इसके अलावा सलमान, शाहरुख खान की महत्वकांक्षी फिल्म पठान में कैमियो रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म के क्लाइमेक्स में सलमान बनाम शाहरुख की दिलचस्प लड़ाई दिखने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement