सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सोमी लगातार अपने साथ हुए व्यवहार के बार में बात कर रही हैं. उन्होंने के कई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर बड़े शारीरिक, यौन और मौखिक शोषण के आरोप लगाए हैं. सोमी का कहना है कि इसकी वजह से वो ट्रॉमा में थीं.
सोमी अली ने लगाए आरोप
सोमी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इल्जाम लगाया था कि सलमान खान ने उनके एक शो को भारत में बैन करवाने की कोशिश की. उनके मुताबिक, डिस्कवरी इंडिया के शो फ्लाइट ओर फाइट की स्क्रीनिंग को सलमान ने भारत में रोकने की कोशिश की थी. पहले सोमी अली ने जिंदगी में यौन शोषण का शिकार होने पर बात की.
उन्होंने कहा कि कई बार पीड़ित को अपने साथ हुए शोषण पर बात करने में सालों लग जाते हैं. इस बीच उन्होंने बार-बार कहा कि अगर सलमान खान दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वो सभी के साथ अच्छा बर्ताव करत हैं. सभी लोग अंदर ने 'काले' होते हैं.
पब्लिक में माफी मांगे सलमान
सोमी अली ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि सलमान खान कुबूल करे कि उसने मेरे साथ क्या-क्या किया है. वर्बल, सेक्शुअल और फिसिकल अब्यूज से जो मैं गुजरी हूं उसके लिए मैं चाहती हूं वो दुनिया के सामने मुझसे माफी मांगे. लेकिन ये चीज एक घमंडी और खुदपसंद इंसान नहीं शायद कभी नहीं करेगा. मैं चाहती हूं कि वो मेरा शो बैन से हटवा दे. मैं चाहती हूं कि मेरा शो 'नॉ मोर टियर्स' भारत में देखा जाए. मैंने इस शो को अपने 15 साल के खून-पसीने की मेहनत से बनाया है. 40,000 मर्दों और औरतों की जान मैंने बचाई है.'
आईने में देखकर करे खुद से सवाल
उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहती हूं कि मिस्टर खान आईने में खुद को देखें और खुद से सवाल पूछें- तुम कैसे ये बोल सकते हो कि तुमने कभी मुझपर हाथ नहीं उठाया और कभी मुझे अब्यूज नहीं किया? तुम कैसे ये सब जानते हुए आराम से जी सकते हो और फिर इन बातों को नकार सकते हो और फिर मेरे शो को बैन करने की हिम्मत कर सकते हो? शर्म आनी चाहिए तुम्हें. मैं उम्मीद करती हूं कि एक दिन तुम्हारे अंदर हिम्मत आएगी और तुम दुनिया के सामने मुझसे माफी मांगोगे और मानोगे कि तुमने मेरे साथ क्या किया है.'
aajtak.in