'असिस्टेंट की तरह ट्रीट करते थे सलमान', बोले आमिर खान, फिर कैसे हुई दोस्ती? एक्टर्स ने किया रिवील

सलमान-आमिर ने भले ही साथ में काम करियर की शुरुआत में किया था लेकिन दोस्ती की शुरुआत काफी बाद में हुई. काजोल-ट्विंकल के शो पर एक्टर्स ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि क्यों वो शुरू-शुरू में एक दूसरे से नाराज रहते थे.

Advertisement
आमिर-सलमान की दोस्ती कैसे हुई? (Photo: Screengrab) आमिर-सलमान की दोस्ती कैसे हुई? (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

बॉलीवुड के सुपर खान्स- सलमान और आमिर की दोस्ती बहुत ही गहरी और पुरानी है. अक्सर कहा जाता है कि शोबिज वर्ल्ड में सुपरस्टार्स की फ्रेंडशिप नहीं टिकती है, लेकिन सलमान खान और आमिर खान इसका जीता-जागता एग्जाम्पल हैं. लेकिन ये दोस्ती हुई कैसे, और कब हुई इसकी शुरुआत, इसका खुलासा खुद सलमान ने काजोल-ट्विंकल के शो पर किया. 

कैसे हुई आमिर-सलमान की दोस्ती?

Advertisement

काजोल-ट्विंकल खन्ना के शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के फर्स्ट एपिसोड की शुरुआत सलमान और आमिर से हुई. जहां काजोल ने उनसे पूछा कि आपकी दोस्ती की शुरुआत कैसे हुई? वो भी तब जब दोनों का अप्रोच लाइफ और फिल्मों को लेकर अलग ही रहा है. 

आमिर ने कहा कि, 'हमारी दोस्ती की शुरुआत तब हुई जब मैं अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के दौर से गुजर रहा था. तब सलमान मेरे घर डिनर पर आए थे, उस वक्त पहली बार हम एक दूसरे से ठीक से कनेक्ट कर पाए थे. वरना उससे पहले मैं ये सोचता था कि यार ये सेट पर टाइम से नहीं आता, मुझे बहुत प्रॉब्लम होती थी. हमने साथ मे अंदाज अपना-अपना की थी.'

'लेकिन तब मैं बहुत जजमेंटल हुआ करता था, मैं लोगों पर बहुत हार्ड होता था. सोचता था कि ये आदमी ठीक नहीं है, इसने ये सही नहीं किया. मैं दूसरों पर नहीं बल्कि खुद पर भी बहुत हार्ड था. लेकिन धीरे-धीरे रियलाइज किया कि ऐसा नहीं करना चाहिए और सलमान से भी दोस्ती हुई. हम सब इंसान ही हैं, सबसे गलती होती है.'

Advertisement

क्यों सलमान से खफा थे आमिर? 

फिर सलमान बताते हैं कि, 'दरअसल, बात ये है कि जब हम अंदाज अपना अपना में काम कर रहे थे आमिर सुबह 7 बजे सेट पर आ जाते थे, 9 बजे की शिफ्ट में. क्योंकि इनके पास एक फिल्म थी, और मेरे पास तब 15 फिल्में थीं. मुझे तीन शिफ्ट्स करनी पड़ती थी. तो जब तक मैं आता था सब आ चुके होते थे. और ये बहुत बार रिहर्सल्स कर रहा होता था. एक-एक सीन के इतने रिहर्सल करता था, बाप-रे-बाप. तो मैं कहता था कि भाई जब इसका हो जाए तो मुझे बुला लेना.'

'तो तब इसको लगता था कि मैं अपने काम में इंटरेस्टेड नहीं हूं. ऐसा कैसे हो सकता है, कोई अपने काम में इंटरेस्टेड ना हो, वो भी तब जब एक बंदा तीन शिफ्ट्स में काम कर रहा हो.'

क्यों फिर पर्दे पर नहीं दिखी सलमान-आमिर की जोड़ी?

हालांकि इसके बाद आमिर और सलमान ने कभी साथ में काम नहीं किया. इसकी वजह बताते हुए आमिर बोले कि, 'जब ये सेट पर आता था तो हम इसे रिहर्सल दिखाते थे, और ये हमें ऐसे ट्रीट करता था जैसे हम इसके असिस्टेंट हों.' हालांकि फिर आमिर ने बात काटते हुए कहा कि- अब करेंगे साथ में काम. 
 
तो सलमान ने जवाब दिया कि, 'फिल्म खत्म होने के बाद आमिर के इंटरव्यू आने लगे थे कि अब मैं सलमान के साथ काम नहीं करूंगा. वो सेट पर लेट आता है. एटीट्यूड अच्छा नहीं है.' तो आमिर ने बताया कि, 'मुझे चीजें पता नहीं थी, हमारे बहुत ग्रेट मोमेंट्स थे, लेकिन तब जैसा मैंने बताया कि समझ नहीं थी उतनी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement