कई लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के करियर की शुरुआत काफी खराब हुई थी. इन्हें पहली ही फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था, कारण बना था सैफ का बर्ताव. सैफ के अनप्रोफेशनल बिहेवियर को देखते हुए डायरेक्टर और मेकर्स ने यह कदम उठाया था. साल 1992 में फिल्म बेखुदी आई थी, जिसे राहुल रवैल ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में सैफ को बतौर हीरो कास्ट किया गया था, लेकिन इन्हें एक दूसरे डेब्यूटांट कमल सदाना से रिप्लेस कर दिया गया था. एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने ऐसा होने के पीछे की वजह बताई थी. उनका कहना था कि उस दौर में वह ज्यादा इंट्रस्ट फिल्म में दिखा नहीं रहे थे, जिसकी वजह से मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस करना सही समझा.
सैफ ने कही थी यह बात
मुंबई मिरर संग बातचीत में सैफ अली खान ने बताया था, "मुझे अपने चेहरे पर एक दूसरा चेहरा लाना था, जिसके साथ मुझे एक्टिंग करनी थी और गाना भी गाना था, चाहत की राहों में, क्यों इतना डरती है. मेरे लिए चेहरे पर एक्स्प्रेशन लाना मुश्किल हो रहा था. और यह शूटिंग का पहला दिन था जब ऐसा हुआ. मैं नहीं कर पा रहा था. बेखुदी का निर्देशन उस समय राहुल रवैल संभाल रहे थे. काजोल उसमें मेरी को-स्टार थीं."
सैफ ने आगे कहा कि उस दिन मैं बस शूटिंग खत्म करके वापस घर लौटना चाहता था. मैं इस फिल्म के साइन करने से कुछ समय पहले ही इंग्लैंड से पढ़ाई कर वापस लौटा था. मैंने ही शायद बहुत खराब परफॉर्म किया था, क्योंकि राहुल रवैल ने मुझे फिल्म से निकाल दिया था. उनका कहना था कि मैं फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा हूं. वह जो चोट मुझे लगी थी, उसने मुझे सच में खराब महसूस कराया था.
21 साल की उम्र में सैफ अली खान लगते थे बेटे इब्राहिम की तरह, काजोल संग वायरल हो रहा वीडियो
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'बेखुदी' में एक दूसरे डेब्यूटांट को साइन किया गया, वह शख्स था कमल सदाना. काजोल उस दौर की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शुमार थीं. फिल्म में तनुजा, फरीदा जलाल और कुलभूषण खरबंदा भी मुख्य भूमिकाओं में थे. म्यूजिक का कंपोजिशन नदीम-श्रवण ने संभाला था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिट गई थी. कुछ खास चली नहीं थी.
सबा ने शेयर की भतीजी सारा अली खान की अनदेखी फोटो, बेहद क्यूट आईं नजर
दो साल बाद फिर किया सैफ ने कमबैक
सैफ अली खान ने दो साल बाद फिर इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने की प्लानिंग की. इन्होंने फिल्म 'परंपरा' से बॉलीवुड डेब्यू किया. यश चोपड़ा ने इस फिल्म का निर्देशन संभाला था. हालांकि, सैफ की यह फिल्म दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल न दिखा सकी. सैफ की पहली हिट फिल्म थी 'ये दिल्लगी'. यह साल 1994 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन तो नरेश मल्होत्रा ने संभाला था, लेकिन प्रोड्यूसर यश चोपड़ा बने थे. इस फिल्म में सैफ ने काजोल और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
करीना के बेटों संग कैसा है इनाया का बॉन्ड, सोहा अली खान ने बताया
गौरतलब है कि सैफ अली खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के सक्सेसफुल एक्टर्स में शुमार हैं. इन्होंने कई अलग-अलग किस्म के किरदार बड़े पर्दे पर निभाए हुए हैं. इसमें एक्शन, थ्रिलर, क्राइम ड्रामा से लेकर रोमांस और कॉमेडियन के रोल्स शामिल हैं.
(फोटो क्रेडिट- Getty images)
aajtak.in