जब ऋतिक संग पब्ल‍िक हुआ रिलेशनशिप, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने बताया क्यों हुआ डरावना एहसास

सबा आजाद को इन दिनों काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. एक्ट्रेस ने अपना ओपिनियन शेयर किया और बताया कि ये तब से हो रहा है, जब से उनका और ऋतिक रोशन के रिलेशनशिप की खबरें पब्लिक हुई हैं. सबा ने इस एक्सपीरियंस को बेहद घटिया और बकवास बताया है. उन्होंने पैपराजी कल्चर को भी डरावना करार दिया है.

Advertisement
सबा आजाद, ऋतिक रोशन सबा आजाद, ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

जब से एक्ट्रेस सबा आजाद ऋतिक रोशन संग रिलेशनशिप में आई हैं, तब से ही वो सोशल मीडिया ट्रोल्स का शिकार होती हैं. वहीं पैपराजी भी उनकी फोटोज लेने के लिए बेकरार रहते हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में लगभग दस साल बिता चुकी हैं, लेकिन इस तरह की चीजों को इतनी अग्रेसिव तरीके से उन्हें कभी डील नहीं करना पड़ा है. ऐसा खुद सबा आजाद का कहना है. उन्होंने इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बात की और लगातार होने वाली ट्रोलिंग और पैप्स कल्चर पर अपनी राय रखी.

Advertisement

'ये बहुत डरावना है' 
सबा ने कैमरा लेकर हर जगह पीछा करने और पैपराजी कल्चर को बहुत डरावना बताया. सबा ने कहा- मैं एक बहुत ही निजी व्यक्ति हूं, मुझे जानने वाला कोई भी आपको ये बता देगा. मैं मुश्किल से बाहर निकलती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है. इसलिए, शुरुआत में मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था, बहुत डरावना था. मैं झूठ नहीं बोलूंगी. मैंने इस तरह से अपने आपको महसूस किया जैसा मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया था. हालांकि, आपको मेरे लिए सहानुभूति हो सकती है कि मैं पैपराजी कल्चर से रिलेट नहीं कर सकती हूं, लेकिन मुझे ये भी पता है कि वो व्यक्ति जो फोटो ले रहा है, वो अपना काम कर रहा है. वो उस जगह को भर रहा है, जिसे जानने के लिए लोगों में उत्सुक्ता है. तो कोई बात नहीं मैं यहां मौजूद हूं और अपना काम कर रही हूं.

Advertisement

'इससे घटिया कुछ नहीं'
सबा ने इसी के साथ ट्रोलिंग को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा कि आपको बहुत घटिया फील होता है. सबा ने कहा कि जब से उनका और ऋतिक का रिलेशनशिप पब्लिक हुआ है, तब से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. सबा बोलीं- मुझे ऐसी जगह पर आने में काफी समय लग गया, जहां मैं बाकी सभी चीजों को महज शोर के रूप में मानने लगी.  क्योंकि ये नफरत साफ तौर से दिखती है. मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, ये आप पर असर करता है. आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आपसे ज्यादा बकवास या घटिया कोई नहीं. 

सबा ने आगे कहा- कई बार जब आप जागते हैं, और सोचने लगते हैं, कि 'मैंने किसी के साथ क्या किया?' 'मैंने आपके साथ क्या किया?' 'मैं अपना जीवन जी रही हूं, आप भी अपना जीवन जियो' 'आप मेरे खून चूसने का इंतजार क्यों कर रहे हैं?' लेकिन कुछ प्वाइंट्स पर आपको एहसास होता है कि लोग कैसे सोचते हैं और वे आप पर क्या असर डाल रहे हैं. इसके लिए आप जिम्मेदार नहीं हैं. इसका आपसे कोई लेना - देना नहीं है. एक बार जब आपको इसका एहसास हो जाता है, तो बस आपके मन में शांति कायम हो जाती है.

Advertisement

सबा की हाल ही में Who's your gynac? मिनी अमेजन पर रिलीज हुई है. इसकी कहानी और सबा की एक्टिंग को दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. 

(इनपुट: भावना अग्रवाल)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement