अवॉर्ड नहीं मिलने पर बाथरूम में जाकर फूट-फूट कर रोईं थी Rubina Dilaik

रुबीना दिलैक ने बताया कि वे एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान किस कदर मायूस हो गई थीं. अवॉर्ड नहीं मिलने पर रुबीना फंक्शन से उठकर बाथरूम में जाकर फूट-फूट कर रोई थीं. 

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • रुबीना दिलैक ने खाई थी कसम, नहीं जाएंगी अवॉर्ड शो
  • अवॉर्ड न मिलने पर फूट-फूट कर रोने लगी थीं रुबीना

टेलीविजन इंडस्ट्री में आज रुबीना दिलैक ने अपनी अलग पहचान बना ली है. इस छोटी बहू की गिनती टीवी के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. हालांकि रुबीना की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था, जब वे एक अवॉर्ड न मिलने पर काफी मायूस हो गई थीं. रुबीना ने बताया कि जब उनका नाम नहीं लिया गया, तो वे अपना इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाईं और दौड़ते हुए वॉशरूम गईं और फूट-फूट कर रोने लगी थीं. 

Advertisement

अपने एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने बताया था कि वे इस अवॉर्ड फंक्शन को लेकर सुपर एक्साइटेड थीं. इस स्पेशल दिन के लिए उन्होंने खास नई ड्रेस खरीदी थी और अपने बालों को भी कर्ल किया था. 

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू

बॉलीवुड बबल से इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने बताया, उस वक्त मेरा शो टॉप में था. उस वक्त शो की रेटिंग 5.7 थी. मैं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली थी. मेहनत किया, सब किया. इतना कॉन्फिडेंस आप में होता है कि आपको अपनी काबिलियत पता होती है. आपके अंदर का क्राफ्ट और टैलेंट को आप खुद पहचान लेते हैं. 

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: कपिल शर्मा की बुआजी से है मिस यूनिवर्स का स्पेशल कनेक्शन

Advertisement

कसम खाई थी, नहीं जाऊंगी अवॉर्ड शो

रुबीना आगे कहती हैं, मैं बैठी हुई थी और नाम की अनाउंसमेंट हुई. मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई. मैं फ्रंट रो से उठकर बाथरूम की ओर तेजी से भागी और खूब रोई. मुझे लगा था कि वो अवॉर्ड मेरा है. दो दिन बाद मुझे पता चली कि वो अवॉर्ड हीरो की दी गई है. मेरी बहन का किरदार जो निभा रही थी, वो एक्ट्रेस और वो हीरो कुछ हफ्तों में विक्रम फडनीस के फैशन शो में हिस्सा लेने वाले थे. तो यहां से सारी चीजें आती हैं, आपके आर्टिस्ट्स को कैसे पोजिशन किया जाए ताकि समीकरण ठीक से बैठ पाए. तब से मैंने कसम खाई थी कि मैं कोई अवॉर्ड शो अटेंड नहीं करुंगी. 

छोटी बहू से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत 

रुबीना ने अपने एक्टिंग की करियर की शुरुआत छोटी बहू से की थी. इसके बाद वे देवों के देव.. महादेव, जेनिफर और जीजू औ शक्ति जैसे शोज में अपनी अदायगी के जलवे बिखेर चुकी हैं. पिछले साल की रुबीना बिग बॉस 14 में नजर आई थीं. इस शो में रुबीना और उनके हज्बैंड अभिनव शुक्ला ने साथ एंट्री ली थी. बिग बॉस 14 का खिताब रुबीना ने अपने नाम किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement