बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के फैंस के लिए गुडन्यूज है. बॉस लेडी रुबीना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म अर्ध का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी के साथ मूवी की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये फिल्म जी5 पर 10 जून को रिलीज होगी. फिल्म में आपको राजपाल यादव का अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा.
फिल्म का निर्देशन Palash Muchhal ने किया है. फिल्म में रुबीना दिलैक, राजपाल यादव के अलावा हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म के ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. राजपाल यादव किन्नर के रोल में नजर आते हैं. वहीं रुबीना दिलैक उनकी पत्नी के रोल में हैं. हितेन तेजवानी, राजपाल यादव के दोस्त बने हैं. अर्ध की कहानी में फुल ऑन ड्रामा, कॉमेडी और इमोशंस का तड़का लगाया गया है.
दुल्हन बनेंगी मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार?
क्या है कहानी?
कहानी छोटे शहर से आए शिवा (राजपाल यादव) की है. वो सपनों की नगरी मुंबई में एक्टर बनने का सपना लेकर आया है. लेकिन उसे कोई भी ब्रेक नहीं देता है. अपनी हाईट की वजह से शिवा को काफी ताने भी सुनने को मिलते हैं. शिवा की शादी हो चुकी है और इस शादी से उसका एक बच्चा भी है. परिवार का पेट पालने के लिए वो मजबूरी में शिवा से पार्वती (किन्नर) बनता है. साड़ी, गजरा, बिंदी लगाए शिवा अपनी असलियत छुपाता फिरता है. पैसों के लिए ट्रैफिक सिग्नल और लोकल ट्रेन में घूमता है.
अर्ध कहानी है उन लोगों की है जो अपने सपनों को उड़ान देने मायानगरी में आते हैं. लेकिन यहां आकर सर्वाइव करने के लिए दर दर की ठोकरे खाते हैं. ट्रेलर में किन्नर के रोल में राजपाल यादव का जवाब नहीं. अपने रोल के साथ न्याय करने के लिए राजपाल ने जी जान लगा दी. हालांकि कॉमिक सीन्स में राजपाल कई जगह ओवरएक्टिंग भी करते दिखे. राजपाल की पत्नी के रोल में रुबीना दिलैक ट्रेलर में फीकी पड़ी हैं.
राजपाल यादव की फिल्म में रुबीना दिलैक साइड एक्ट्रेस नजर आईं. रुबीना के फैंस उनके डेब्यू से खुश तो हैं लेकिन एक्ट्रेस का कमजोर रोल और अदाकारी फैंस को निराश कर सकती है.
वैसे ट्रेलर देखकर रुबीना को जज करना बेमानी होगी. देखते हैं रुबीना मूवी रिलीज के बाद अपने रोल से इंप्रेस कर पाएंगी या नहीं?
aajtak.in