स्वर्गीय अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को 2021 में रिलीज करने का फैसला लिया गया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है, लेकिन निर्माता इस साल 4 सितंबर को ऋषि कपूर के जन्मदिन पर उनके फैंस और उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए, दिग्गज अभिनेता की यह आखिरी फिल्म पेश करने का प्रयास कर रहे हैं.
परेश रावल पूरी करेंगे शूटिंग
इस बात को हकीकत में बदलते हुए, एक्टर परेश रावल ने फिल्म के बचे हिस्से को उसी भूमिका में पूरा करने के लिए सहमति व्यक्त की है. एक संवेदनशील कदम जो हिंदी सिनेमा में अभी तक नहीं देखा गया है. फिल्म निर्माताओं और परेश रावल ने फिल्म को ऋषि के सम्मान के रूप में रिलीज करने हेतु, यह निर्णय लिया है.
यह ऋषि कपूर की आखिरी परफॉर्मेंस और उनके सभी प्रशंसकों के लिए उनके अतुलनीय टैलेंट और करियर के जश्न के रूप में होगा. मैकगफिन पिक्चर्स के साथ रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म डेब्यूटेंट हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म 60 साल के एक प्यारे आदमी पर आधारित हल्की-फुल्की फिल्म है. 2021 रिलीज की योजना के साथ, शर्माजी नमकीन के निर्माता और टीम जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं.
लॉकडाउन के बाद करनी थी शूटिंग
बता दें कि ऋषि कपूर कोरोना काल के शुरू होने से पहले इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि लॉकडाउन की वजह से इसपर काम रुक गया था. ऋषि को हालत बेहतर होने पर शूटिंग दोबरा शुरू करनी थी हालांकि ऐसा नहीं हुआ. फिल्म के डायरेक्टर हनी त्रेहान ने इस खबर पर दुख भी जताया था. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हो गया था.
aajtak.in