ऋचा चड्ढा के हाथों पर रची अली फजल के नाम की मेहंदी, राजस्थान से बुलाए गए थे आर्टिस्ट, Video

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी धूमधाम से होने वाली है, जिसका वह पिछले दो साल से होने का इंतजार कर रहे थे. आज यानी 29 सितंबर को ऋचा चड्ढा की मेहंदी सेरेमनी हुई. फंक्शन के दो वीडियोज ऋचा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. अली के नाम की मेहंदी ऋचा के हाथों पर खूब जंच रही है.

Advertisement
ऋचा चड्ढा, अली फजल ऋचा चड्ढा, अली फजल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की सेरेमनीज शुरू हो चुकी हैं. दो साल से दोनों अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे. आखिर उनका यह सपना अब पूरा होने जा रहा है. सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि ऋचा चड्ढा और अली फजल के मेहंदी सेरेमनी के लिए पांच आर्टिस्ट्स को राजस्थान से बुलाया गया है. वह दिल्ली आएंगे और ऋचा चड्ढा के हाथों पर अली फजल के नाम की मेहंदी लगाएंगे. अब ऋचा चड्ढा ने मेहंदी सेरेमनी के दो वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वह अली फजल के नाम का पहला अक्षर a और अपने नाम का पहला अक्षर r फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

ऋचा चड्ढा ने फ्लॉन्ट की मेहंदी
हथेली पर दोनों के नाम के पहले अक्षर लिखे हैं. चारो ओर बेहद ही गाढ़ा और भरा हुआ डिजाइन बनाया हुआ है. इसके साथ ही इस वीडियो में ऋचा चड्ढा एक मिकी माउस फेस को भी फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं, जो मेहंदी से ही बनाया हुआ है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ऋचा चड्ढा के हाथ पर यह फेस अली फजल ने अपने हाथों से बनाया है. पास में अली फजल खड़े हुए ऋचा चड्ढा के हाथों पर रची उनके नाम की मेहंदी का वीडियो बनाते दिख रहे हैं. 

ऋचा चड्ढा और अली फजल कुछ ही दिनों में एक-दूजे के होने वाले हैं. कपल की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. मेहंदी सेरेमनी खत्म हो गई है और अब कुछ मेहमानों के बीच दोनों डिनर एन्जॉय कर रहे हैं. खबरें थीं कि ऋचा चड्ढा अपनी मेहंदी सेरेमनी करीबी दोस्तों के साथ एन्जॉय करने वाली हैं. इसके अलावा अली फजल के परिवार से कुछ लोग कनाडा और लखनऊ से ट्रैवल करके दिल्ली आने वाले हैं और शादी का हिस्सा बनने वाले हैं. मेहमान अभी पूरे आए नहीं हैं. धीरे-धीरे करके ही सब सेरेमनी अटेंड करने के लिए पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने मेहंदी सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस की सहेली का घर चुना है. ऋचा चड्ढा की फ्रेंड का यह घर उनके कॉलेज के पास ही है, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड किया है. प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की डेकोरेशन की बात करें, तो बताया जा रहा है कि अली फजल और ऋचा चड्ढा ने शादी के लिए काफी नैचुरल डेकोरेशन को चुना है. इसमें लकड़ी, फूल और जूट का काम होगा. क्रेषा बजाज और राहुल मिश्रा ने ऋचा चड्ढा की वेडिंग ड्रेस तैयार की है. वहीं, अली फजल की वेडिंग ड्रेस अबू जानी संदीप खोसला और शांतनु निखिल ने रेडी की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement