रत्ना पाठक शाह बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी एक्टिंग के कई लोग दीवाने रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी उम्र को देखते हुए बालों को कलर नहीं करने का फैसला किया है. रत्ना पाठक का कहना है कि उनका ये फैसला उनके करियर पर भी असर डाल चुका है. वो मानती हैं कि अब वो नानी-दादी वाले रोल्स की कैटेगरी में आ गई हैं.
क्यों बालों को कलर नहीं करतीं रत्ना पाठक?
बॉलीवुड में अक्सर फीमेल एक्ट्रेसेज को अपने लुक्स का बड़ा ध्यान रखना पड़ता है. जिसके लिए वो कई महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स भी कराती हैं. एक एक्ट्रेस के लिए अपनी उम्र को छिपाकर स्क्रीन पर खूबसूरत दिखना सबसे जरूरी चीज होती है. ऐसे में एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह का अपने बालों को कलर नहीं करने का फैसला कई लोगों को चौंका सकता है.
रत्ना पाठक ने बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'मेरा मानना है कि एक एक्टर के लिए अपनी उम्र को स्वीकार करना आसान नहीं होता. लेकिन जो अपनी जिंदगी में आगे जाकर होना तय है उससे कबतक बचेंगे या छिपेंगे? जितना हम इससे छिपते-बचते हैं, उतने ही बेवकूफ लगते हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे इसका कारण भी बताया, 'मेरे बालों को कलर नहीं करने के पीछे मेरे पति नसीरुद्दीन शाह का भी हाथ है. उन्होंने मुझसे कहा कि अपने बालों को कलर करना छोड़ दो और मैं आपको बता नहीं सकती कि ये कितनी बड़ी राहत की बात थी. तकलीफ हुई क्योंकि मेरा काम बेशक कम हो गया. मुझे ऑफर मिलने कम हो गए हैं क्योंकि मेरे सामने जो एक्टर्स काम कर सकते हैं, वो अभी भी अपने बालों को कलर कर रहे हैं.'
बालों को नहीं किया कलर, कैसे रोल्स हुए ऑफर?
रत्ना पाठक शाह ने आगे मजाक में कहा कि अब वो फिल्म इंडस्ट्री के अंदर दादी-नानी वाली कैटेगरी में आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'अब मेरे सामने कौनसा एक्टर काम करेगा? मैं किसी अम्मा लगूंगी? अभी तो मैं दादी-नानी वाले रोल्स करूंगी और हमारी इंडस्ट्री में दादी-नानी का कितना रोल होता है? जब हीरोइन को रोल नहीं देते तो दादी-नानी को कैसे देंगे? लेकिन उसके बावजूद मुझे सफेद बालों में रहकर भी अच्छे रोल्स मिले हैं. तो मुझे लगता है कि एक एक्टर को अपनी उम्र स्वीकार करनी चाहिए.'
बात करें रत्ना पाठक शाह की, तो उन्हें सबसे ज्यादा 'गोलमाल 3' और टीवी सीटकॉम 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के लिए जाना जाता हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'धक धक' में देखा गया था.
aajtak.in