पत्नी Deepika Padukone की ब्लर फोटोज पर फिदा हुए Ranveer Singh, कमेंट कर लिखा- Wow

फोटोज में दीपिका का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है. सिर से लेकर पांव तक दीपिका लग्जरी डिजाइनर ब्रांड Louis Vuitton के रंग में रंगी नजर आईं. दीपिका की ये ब्लैक एंड व्हाइट ब्लर तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. रणवीर ही नहीं फैंस भी अपने चहेती एक्ट्रेस दीपिका पर प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • रणवीर को आया पत्नी पर प्यार
  • दीपिका ने शेयर की स्टाइलिश फोटोज
  • रणवीर ने कैसे किया रिएक्ट?

स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को लंबा वक्त हो गया. लेकिन अभी भी कपल का PDA जारी रहता है. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. रणवीर तो और भी ज्यादा हैं, वे अपनी लेडीलव को पैंपर करने का कोई मौका नहीं भूलते.

दीपिका की ब्यूटी पर फिदा हुए रणवीर

Advertisement

हालिया उदाहरण ही देख लीजिए... रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें देख फिदा हो गए. दीपिका की ब्यूटी को देख रणवीर ऐसे दीवाने हुए कि सोशल मीडिया पर पत्नी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. दीपिका ने इंस्टा पर अपनी ब्लर तस्वीरें शेयर की हैं. पत्नी की इन फोटोज पर रणवीर ने Wow कमेंट किया है. ब्रैंड को प्रमोट करती दीपिका की ये तस्वीरें चाहें ब्लर हैं लेकिन हैं तो स्टनिंग.

'थप्पड़ कांड' के बाद मुंबई में दिखे Will Smith, 3 दिन ISKCON में रहे, यूजर्स बोले- दूर रहो, चांटा मार देगा

दीपिका की स्टनिंग तस्वीरें

फोटोज में दीपिका का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है. सिर से लेकर पांव तक दीपिका लग्जरी डिजाइनर ब्रांड Louis Vuitton के रंग में रंगी नजर आईं. दीपिका की ये ब्लैक एंड व्हाइट ब्लर तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. रणवीर ही नहीं फैंस भी अपने चहेती एक्ट्रेस दीपिका पर प्यार लुटा रहे हैं. रणवीर सिंह और दीपिका ने 6 साल डेट करने के बाद शादी की. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में इटली के लेक कोमो में 2018 में शादी की.

Advertisement
दीपिका पादुकोण

पैपराजी के तस्वीरें लेने से परेशान होकर Taimur Ali Khan बोले- बस करो, Kareena Kapoor की परवरिश पर उठे सवाल

पठान में दिखेंगी दीपिका

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म पठान है. मूवी में दीपिका के साथ शाहरुख खान काम कर रहे हैं. दीपिका ने शाहरुख खान के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी. एक बार फिर किंग खान संग कोलेबोरेट कर दीपिका काफी खुश हैं. पठान के अलावा दीपिका ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आएंगी. दीपिका प्रभास के साथ प्रोजेक्ट K में भी दिखेंगी.

वहीं रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज होने वाली है. इसके बाद उनकी सर्कस, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पाइपलाइन में हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement