स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को लंबा वक्त हो गया. लेकिन अभी भी कपल का PDA जारी रहता है. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. रणवीर तो और भी ज्यादा हैं, वे अपनी लेडीलव को पैंपर करने का कोई मौका नहीं भूलते.
दीपिका की ब्यूटी पर फिदा हुए रणवीर
हालिया उदाहरण ही देख लीजिए... रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें देख फिदा हो गए. दीपिका की ब्यूटी को देख रणवीर ऐसे दीवाने हुए कि सोशल मीडिया पर पत्नी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. दीपिका ने इंस्टा पर अपनी ब्लर तस्वीरें शेयर की हैं. पत्नी की इन फोटोज पर रणवीर ने Wow कमेंट किया है. ब्रैंड को प्रमोट करती दीपिका की ये तस्वीरें चाहें ब्लर हैं लेकिन हैं तो स्टनिंग.
दीपिका की स्टनिंग तस्वीरें
फोटोज में दीपिका का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है. सिर से लेकर पांव तक दीपिका लग्जरी डिजाइनर ब्रांड Louis Vuitton के रंग में रंगी नजर आईं. दीपिका की ये ब्लैक एंड व्हाइट ब्लर तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. रणवीर ही नहीं फैंस भी अपने चहेती एक्ट्रेस दीपिका पर प्यार लुटा रहे हैं. रणवीर सिंह और दीपिका ने 6 साल डेट करने के बाद शादी की. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में इटली के लेक कोमो में 2018 में शादी की.
पठान में दिखेंगी दीपिका
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म पठान है. मूवी में दीपिका के साथ शाहरुख खान काम कर रहे हैं. दीपिका ने शाहरुख खान के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी. एक बार फिर किंग खान संग कोलेबोरेट कर दीपिका काफी खुश हैं. पठान के अलावा दीपिका ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आएंगी. दीपिका प्रभास के साथ प्रोजेक्ट K में भी दिखेंगी.
वहीं रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज होने वाली है. इसके बाद उनकी सर्कस, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पाइपलाइन में हैं.
aajtak.in