चायवाले के सामने रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को लगाई डांट, यूजर्स बोले- ये ठीक नहीं है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रणबीर और आलिया एक चायवाले की छोटी सी दुकान के पास खड़े नजर आ रहे हैं. चायवाले ने साइकिल पर अपनी दुकान लगाई हुई है. इस दौरान आलिया ने कुछ ऐसा किया, जिससे रणबीर ने उन्हें सॉरी कहने को कहा.

Advertisement
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों को साथ देखकर फैंस का मन खुश हो जाता है. पर कई बार इन्हें ट्रोल भी किया जाता है. इन दिनों रणबीर और आलिया का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणबीर, आलिया को चाय वाले के सामने माफी मांगने को कहते हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ, जो आलिया को चायवाले से सॉरी कहना पड़ा. 

Advertisement

रणबीर-आलिया का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रणबीर और आलिया एक चाय की छोटी सी दुकान के पास खड़े नजर आ रहे हैं. चायवाले ने साइकिल पर अपनी दुकान लगाई हुई है. इस दौरान रणबीर हाथ में कप लिए चाय का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. वहीं आलिया शायद साइकिल पर गंदा कप रखने की कोशिश कर रही हैं. रणबीर, आलिया की इस हरकत पर गुस्सा होते हैं और उन्हें करेक्ट करने की कोशिश करते हैं.  

इसके बाद वो उन्हें चायवाले से माफी मांगने के लिए कहते हैं. आलिया भी समझदारी दिखाते हुए अपनी गलती की माफी मांग लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो उस समय का है, जब आलिया और रणबीर रिलेशनशिप में नहीं थे. दोनों ने फिल्म के सिलसिले में एक-दूसरे से मिलना शुरू किया था. वीडियो में आलिया का लुक भी बदला हुआ दिख रहा है, जिससे अंदाजा लग रहा है कि ये बात कुछ साल पहले की है. 

Advertisement

यूजर्स ने किया रिएक्ट 
आलिया और रणबीर के वीडियो को इंटरनेट पर मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ यूजर्स सही चीज समझाने के लिए रणबीर की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ कह रहे हैं कि रणबीर को इस तरह से आलिया से बात नहीं करनी चाहिए. यूजर्स को आलिया के प्रति रणबीर का बिहेवियर खास पसंद नहीं आ रहा है. इनमें से कुछ लोग आलिया की क्यूटेनस और दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म का पहला गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज हो चुका है. फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. वहीं रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement