रिलीज को तैयार देश की पहली लेस्बियन फिल्म, Dangerous: Khatra में बोल्ड सीन्स की भरमार

रामगोपाल वर्मा की फिल्म डेंजरस: खतरा सिनेमाघरों में 8 अप्रैल को रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है, जिससे डायरेक्टर काफी खुश हैं. ये मूवी दो महिलाओं की लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस लेस्बियन फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार है. फिल्म के पोस्टर्स ने काफी बज क्रिएट किया हुआ है.

Advertisement
डेंजरर्स:खतरा फिल्म का पोस्टर डेंजरर्स:खतरा फिल्म का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • रामगोपाल वर्मा का इंतजार खत्म
  • अप्रैल में रिलीज होगी देश की पहली लेस्बियन फिल्म

भारत में पहली बार लेस्बियन लव स्टोरी पर बनी राम गोपाल वर्मा की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म डेंजरस: खतरा आखिरकार 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.

रामगोपाल वर्मा की फिल्म रिलीज को तैयार

अपने बोल्ड सब्जेक्ट और महिला समलैंगिक प्रेम कहानी को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के इंतजार में थी. आखिरकार मूवी को ’ A’ सर्टिफिकेट के साथ सेंसर बोर्ड ने पास किया. राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिए फिल्म की पोस्टर पर रिलीज डेट साझा कर खुशी जताई है. लंबे समय से उन्हें इस क्राइम ड्रामा के रिलीज होने का इंतजार था.

Advertisement

Volodymyr Zelenskyy Profile: यूक्रेन के राष्ट्रपति पर पूरी दुनिया की नजर, राजनीति से पहले इन फिल्मों में किया काम, देखें तस्वीरें
 

फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने  से खुश रामगोपाल वर्मा

हाल ही में अपने इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि हमने बहुत ज्यादा 'खतरा: डेंजरस' के सेंसर से गुजरने की उम्मीद नहीं की थी. क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है. लेकिन धारा 377 के निरस्त होने पर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है. डेंजरस :खतरा पहली भारतीय लेस्बियन फिल्म को  A सर्टिफिकेट मिलने पर मैं काफी खुश हूं. अगर इसे A सर्टिफिकेट नहीं मिलता तो मैं बहुत निराश होता.

Russia Ukraine war: यूक्रेन में बरस रहे रूसी बम, जान की बाजी लगाकर डॉक्यूमेंट्री शूट कर रहा ये एक्टर
 

फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं. इस क्राइम थ्रिलर –ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटीमेट सीन शूट हुए हैं. फिल्म में साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड किरदार में हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement