बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत ने मचाया 'गदर', पहले दिन जेलर की छप्परफाड़ कमाई

रजनीकांत की जेलर ने वर्ल्डवाइड मार्केट में कमाई के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. मूवी ने 95.78 करोड़ का कलेक्शन किया है. मूवी ने सिर्फ तमिलनाडु में 29.46 करोड़ की कमाई की. थलाइवा की फिल्म का ओपनिंग डे इंडिया नेट कलेक्शन 43 करोड़ से ज्यादा रहा है. फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

इसे कहते हैं गर्दा उड़ाना. रजनीकांत की फिल्म जेलर ने आते ही धमाकेदार कमाई कर ली है. फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. रजनीकांत की मूवी ने ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई की है. थलाइवा की फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 43 करोड़ से ज्यादा रहा है.

जेलर ने तोड़े रिकॉर्ड
2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे रजनीकांत से ऐसी ही ऐतिहासिक ओपनिंग की उम्मीद थी. जेलर ने वर्ल्डवाइड मार्केट में भी कमाई के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़े शेयर किए हैं. मूवी ने 95.78 करोड़ का कलेक्शन किया है. जेलर देश ही नहीं विदेश में भी कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. मूवी ने सिर्फ तमिलनाडु में 29.46 करोड़ की कमाई की. जेलर कॉलीवुड की टॉप 3 ओपनर फिल्मों में लिस्टेड है. रजनीकांत का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. जेलर तमिलनाडु में 2023 की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. 

Advertisement

फैंस पर रजनीकांत का चढ़ा फीवर
जेलर को नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है. इसमें रजनीकांत के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार ने कैमियो किया है. जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और विनायकन ने भी अहम रोल प्ले किया है. जेलर का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्र ने किया है. जेलर के गाने Kaavaalaa और हुकुम चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं. मूवी ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. रजनीकांत की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि जेलर ने थलाइवा के करियर को संजीवनी दी है.

बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्मों का क्लैश

सिनेमाघरों में इस शुक्रवार 3 बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ है. जेलर की रिलीज के अगले दिन गदर 2 और ओएमजी 2 रिलीज हुई हैं. तीन बड़ी फिल्मों के क्लैश में जेलर अभी से बाजी मारती दिख रही है. गदर 2 को पब्लिक के निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं ओएमजी 2 को जनता का पॉजिटिव रिव्यू मिला है. जेलर तो बॉक्स ऑफिस की जंग जीत गई. देखना होगा गदर 2 और ओएमजी 2 के क्लैश में कौन बाजी मारता है.

Advertisement

वैसे तीनों फिल्मों में से आप किसे देखने जा रहे हैं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement