राहुल रॉय को मिली अस्पताल से छुट्टी, स्पेशल पोस्ट के जरिए कहा शुक्रिया

राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार संग कई सारी फोटोज शेयर की हैं. एक्टर के मुताबिक, उन्हें अभी पूरी तरह फिट होने में लंबा समय लगने वाला है. एक्टर कहते हैं- अस्पताल में लंबे इलाज के बाद मैं घर वापस आ गया हूं. अभी मैं रीकवर कर रहा हूं , लेकिन अभी भी ये जंग लंबी है.

Advertisement
राहुल रॉय राहुल रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

एक्टर राहुल रॉय को लंबे समय बाद मुंबई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद से अस्पताल में इलाज करा रहे राहुल को अब जाकर डिस्चार्ज  कर दिया गया है. खुद राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को ये जानकारी दी है. उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है और अपनी हेल्थ को लेकर भी जरूरी बात बताई है.

Advertisement

राहुल रॉय को मिली अस्पताल से छुट्टी

राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार संग कई सारी फोटोज शेयर की हैं. एक्टर के मुताबिक, उन्हें अभी पूरी तरह फिट होने में लंबा समय लगने वाला है. लेकिन वे इस लड़ाई के लिए भी तैयार दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने भाई रोहित और बहन को खास तौर पर शुक्रिया बोला है. उनकी नजरों में बिना मजबूत सपोर्ट के वे ठीक नहीं हो पाते. तस्वीरों के साथ राहुल ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है जिस पढ़ फैन्स भी भावुक हैं.

राहुल का खास संदेश

एक्टर कहते हैं- अस्पताल में लंबे इलाज के बाद मैं घर वापस आ गया हूं. अभी मैं रिकवर कर रहा हूं, लेकिन अभी भी ये जंग लंबी है. मैं हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ा रहा. मेरा भाई रोहित, मेरी बहन, बेस्ट फ्रेंड प्रियंका. राहुल ने अपनी पोस्ट में और भी कई सारे दोस्तों का जिक्र कर रखा है. उन्होंने अपने फैन्स को भी थैंक्यू बोला है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब राहुल ने ऐसे पोस्ट शेयर किए हों. एक्टर ने अस्पताल में एडमिट होने के दौरान भी लगातार पोस्ट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वापसी करेंगे राहुल रॉय?

मालूम हो कि राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक तब आया था जब वे करगिल में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमित करवाया गया. एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो वे जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करते दिख सकते हैं. हाल ही में उनको लेकर एक और फिल्म की चर्चा हो रही है जहां पर उन्हें एक स्ट्रोक पीड़ित का किरदार प्ले करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement