नेटफ्लिक्स पर भड़के अक्षय की फिल्म के प्रोड्यूसर, लगाया 47 करोड़ की ठगी का आरोप, होगी जांच

बॉलीवुड प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वासु का आरोप है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके साथ फिल्म के राइट्स के नाम पर 47.37 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस के इकनॉमिक्स ऑफेन्सेस विंग (EOW) ने जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, प्रोड्यूसर वासु भगनानी अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, प्रोड्यूसर वासु भगनानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई है. वासु का आरोप है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके साथ फिल्मों के राइट्स के नाम पर 47.37 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच शुरू कर दी है. 

प्रोड्यूसर ने लगाए नेटफ्लिक्स पर आरोप 

Advertisement

एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले की जानकारी EOW के अधिकारी ने दी है. अधिकारी के मुताबिक, प्रोड्यूसर का दावा है कि नेटफ्लिक्स ने उनके साथ उनकी तीन हालिया फिल्मों- 'हीरो नं. 1', 'मिशन रानीगंज' और 'बड़े मियां छोटे मियां' के राइट्स के नाम पर ठगा है. प्रोड्यूसर भगनानी का कहना है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उन्हें 47.37 करोड़ रुपये इन तीनों फिल्मों के बदले देने वाला था, लेकिन उन्हें अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है. 

वासु भगनानी, पूजा एंटरटेनमेंट नाम की प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मलिक हैं. उन्होंने लॉस गाटोस प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके जरिए भारत में नेटफ्लिक्स अपनी कंटेंट इन्वेस्टमेंट करता है. इस बीच नेटफ्लिक्स ने वासु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट के लगाए इन बड़े आरोपों को खारिज कर दिया है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रवक्ता ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'ये आरोप एकदम बेबुनियाद हैं. असल में पूजा एंटरटेनमेंट को नेटफ्लिक्स को पैसे देने हैं. हमारा पार्टनरशिप का ट्रैक रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है और हम इस दिक्कत को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement

अक्षय की हैं फिल्में

फिल्मों की बारे में बात करें तो 'मिशन रानीगंज' और 'बड़े मियां छोटा मियां', अक्षय कुमार की फिल्में हैं. 'मिशन रानीगंज' पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसमें जसवंत सिंह गिल नाम के माइनिंग इंजीनियर की कहानी को दिखाया गया था. वहीं 'बड़े मियां छोटा मियां' में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ को एक्शन करते देखा गया था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement