'मिस इंडिया' में जाने से डर रही थीं प्रियंका चोपड़ा, मां ने दी ऐसी सलाह, बदल गया सबकुछ

जब प्रियंका ने 'मिस इंडिया' में पार्टीसिपेट करने के लिए क्वालिफाई कर लिया था तो वह इस बात को लेकर अनश्योर थीं कि उन्हें वहां जाना चाहिए या अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करना चाहिए. बाद में जब मधु चोपड़ा ने उन्हें समझाया तब जाकर प्रियंका इसमें जाने के लिए मानी थीं.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा, मधु चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा, मधु चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

पिछले कुछ दिनों से प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने जिस तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर खुलासे किए हैं, वह वाकई में शॉकिंग हैं. एक्ट्रेस इस समय मुंबई में हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'सिटाडेल' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. वहीं, एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में इंटरव्यू में प्रियंका के शुरुआती दिनों के बारे में कुछ डिटेलिंग शेयर की है. उन्होंने बताया है कि जब प्रियंका ने 'मिस इंडिया' में पार्टीसिपेट करने के लिए क्वालिफाई कर लिया था तो वह इस बात को लेकर अनश्योर थीं कि उन्हें वहां जाना चाहिए या अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करना चाहिए. बाद में जब मधु चोपड़ा ने उन्हें समझाया तब जाकर प्रियंका इसमें जाने के लिए मानी थीं.

Advertisement

मधु चोपड़ा ने कही यह बात
मधु चोपड़ा हाल ही में सुप्रिया पॉल के शो 'फिर जिद्दी ही सही' में आई थीं. प्रियंका चोपड़ा के 'मिस इंडिया' के टाइम को याद कर मधु चोपड़ा ने कहा, "प्रियंका को मिस इंडिया में जाना था, तो घर में हमारे बवाल हो गया. प्रियंका स्कूल में पढ़ाई में इतनी अच्छी है तो फिर इसको स्कूल से क्यों निकालना है और क्यों इसे मिस इंडिया में भेजना है. इसके दिमाग में इस तरह की चीजें अभी डालना सही नहीं है. तुम गलत कर रही हो मधु. इस वाकया से प्रियंका भी घबरा गई थी. उसके मन में आय़ा था कि मैं सिलेक्ट तो हो गई, अब आगे क्या? साथ ही प्रियंका नर्वस भी थी. वह डरी हुई थी. उसने मेरे से कहा कि मॉम, मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर पाऊंगी."

Advertisement

मैंने और उसके पापा ने उसको बिठाया और कहा कि बेटा, यह अवसर हर किसी को नहीं मिलता. बहुत कम लड़कियों को मिलता है. तुम्हें इसमें पार्टीसिपेट करना ही होगा. कर लो, वरना वापस स्कूल तो जाना ही है. स्कूल कहीं नहीं गया और हम लोग भी घर पर ही हैं. तुम स्कूल जाओगी ही जाओगी पर अगर तुम इस खिताब को जीत जाओ तो यह मोमेंट फिर दोबारा लौटकर नहीं आएगा. 

मधु चोपड़ा ने बताया कि वह प्रियंका को सेल्फ- कॉन्फिडेंस देने के लिए केवल एक ही चीज बोलती थीं, "तुम अपने आप को चवन्नी मानोगी, चवन्नी जैसे बिहेव करोगी तो दुनिया तुम्हें चवन्नी जैसी ट्रीट करेगी. अपने आपको रुपया समझो, बड़ा समझो. रुपया जैसा बिहेव करो. खुद पर गर्व महसूस करो. तो दुनिया तुम्हें मानेगी. सिर्फ यहां सोच की बात है. "

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में मिस इंडिया रनरअप और मिस वर्ल्ड बनी थीं. प्रियंका उस समय केवल 18 साल की थीं. साल 2002 में प्रियंका ने तमिल फिल्म Thamizhan से एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था. एक्ट्रेस, उस समय विजय थलपति संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. इसके एक साल बाद प्रियंका ने बॉलीवुड में कदम रखा था. सनी देओल और प्रीती जिंटा की फिल्म 'द हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' में नजर आई थीं. साल 2008 में जाकर प्रियंका के करियर ने उड़ान भरी. फिल्म 'फैशन' के लिए एक्ट्रेस ने बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement