'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हों...', प्रियंका चोपड़ा की उनके डार्लिंग हबी निक जोनस संग रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर तो बस यही गाना याद आ रहा है. प्रियंका और निक जोनस की रोमांटिक बीच फोटोज किसी के भी दिल को मदहोश कर सकती है. तस्वीरों में दोनों का शिद्दत वाला प्यार जगजाहिर है.
एक दूजे का हाथ थामे दिखे प्रियंका और निक
प्रियंका चोपड़ा की नई पोस्ट में निक जोनस और उनके बीच का रोमांस दिल को छू लेने वाला है. फोटो में निक अपनी लेडी लव प्रियंका का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं, एक दूसरे फोटो में बीच की रेत पर प्रियंका और निक की परछाई भी उनके प्यार और रोमांस को बयां कर रही हैं. अपनी परछाई में भी कपल एक दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई दे रहा है. बीच की खूबसूरत लोकेशन के बीच भला इससे ज्यादा रोमांटिक डेट और क्या हो सकती है, जहां आप और आपका पार्टनर एक दूसरे में पूरी तरह खो जाएं.
प्रियंका की तस्वीरों की तरह उनका कैप्शन भी काफी रोमांटिक और खूबसूरत है. प्रियंका ने फोटोज के साथ लिखा- What dreams are made of..😍🥰☀️🐇. अपनी स्वीटहार्ट वाइफ की इस शानदार पोस्ट पर निक जोनस ने हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार लुटाया है.
बिकिनी लुक से Disha Patani ने हाई किया टेम्प्रेचर, सेंशुअस पोज देख आप भी कहेंगे-Ufff...
दोनों के प्यार ने फैंस को भी खुश कर दिया है. प्रियंका की इस पोस्ट को महज कुछ ही घंटों के अंदर लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कपल को हमेशा ऐसे ही साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.
प्रियंका ने अपनी बीच डेट के फोटोज शेयर करने से पहले अपने ईस्टर सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस को दिखाई. फोटो में बनी ईयर्स के नीचे प्रियंका और निक दोनों पोज देते नजर आए. दोनों के ईस्टर सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. प्रियंका और निक की तस्वीरें देखकर हम तो बस यही कहेंगे प्यार हो तो ऐसा हो.
aajtak.in