Priyanka Chopra की तरह 'देसी गर्ल' है बेटी मालती, शेयर की तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट देखकर तो यही लग रहा है कि वो चाहें दुनिया के किसी भी कोने में रहें, लेकिन उनका दिल हमेशा देसी ही रहेगा. यकीनन वो अपनी बेटी मालती को भी देसी गर्ल ही बना कर रखना चाहेंगी. तस्वीर देख कर तो यही कहा जा सकता है. बाकी आगे क्या होगा. वो तो वक्त आने पर पता चलेगा.

Advertisement
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, मालती निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, मालती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. देसी गर्ल अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मालती संग फोटो शेयर किया करती हैं. प्रियंका की सोशल मीडिया पोस्ट से साफ पता चलता है कि अब उनकी लाइफ पहले से ज्यादा एक्साइटिंग हो चुकी है. एक बार फिर उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन करने वाला है. 

Advertisement

देसी गर्ल ने शेयर की बेटी की फोटो
बेटी मालती ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जिंदगी खुशियों से भर दी है. अब प्रियंका जहां भी होती हैं सारी लाइमलाइट उनकी बेटी पर होती है. फिर चाहें बात पार्टी की हो या इंस्टाग्राम स्टोरी की. रक्षा बंधन के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने फैंस के साथ उनकी बेटी की झलक शेयर की है. अब तक प्रियंका ने जब भी मालती संग कोई पोस्ट शेयर की है उन्होंने हमेशा बेटी का चेहरा छिपा दिया है. 

प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम स्टोरी

वहीं इस दफा इंस्टा स्टोरी में प्रियंका की परी का थोड़ा-थोड़ा चेहरा नजर आ रहा है. नोटिस करने वाली बात ये है कि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को 'देसी गर्ल' टैगलाइन वाली टी-शर्ट पहना रखी है. टैगलाइन के साथ व्हाइट टी-शर्ट मालती पर काफी सूट कर रही है. मालती की प्यारी की झलक देख कर शायद ही कोई होगा, जो उस पर से अपनी नजरें हटा पायेगा. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट देख कर तो यही लग रहा है कि वो चाहें दुनिया के किसी भी कोने में रहें, लेकिन उनके दिल हमेशा देसी ही रहेगा. यकीनन वो अपनी बेटी मालती को भी देसी गर्ल ही बना कर रखना चाहेंगी. तस्वीर देख कर तो यही कहा जा सकता है. बाकी आगे की कहानी वक्त आने पर ही पता चलेगी. 

वहीं अगर प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में 'सिटेडल' की शूटिंग खत्म की है. ये एक वेब सीरीज है, जो अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इसके अलावा वो 'एंडिंग थिंग्स', 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' और 'जी ले जरा' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement