प्रभास की हीरोइन के परिवार का पाकिस्तान से कनेक्शन? उठी फिल्म से निकलाने की मांग

सोशल मीडिया के एक हिस्से ने एक्ट्रेस इमानवी के खिलाफ बातें फैलाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इमानवी और उनके परिवार की जड़ें पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी हुई हैं, जहां उनके पिता मेजर थे. हालांकि बाद में उनका परिवार यूएस शिफ्ट हो गया था. एक्ट्रेस ने अफवाहों पर सफाई दी है और इन्हें झुठला दिया है.

Advertisement
एक्ट्रेस इमानवी एक्ट्रेस इमानवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

प्रभास की नई तेलुगू फिल्म 'फौजी' से अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस इमानवी सुर्खियों में बनी हुई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इमानवी और उनके परिवार को लेकर बड़े दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं, जिससे एक्ट्रेस परेशान हैं. खबरों के अनुसार, कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि इमानवी के परिवार का यूएस में शिफ्ट होने से पहले पाकिस्तान की आर्मी से नाता था. अब इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

इमानवी पर लगे आरोप

इमानवी का असली नाम इमान इस्माइल है. सोशल मीडिया के एक हिस्से ने उनके खिलाफ बातें फैलाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इमानवी और उनके परिवार की जड़ें पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी हुई हैं, जहां उनके पिता मेजर थे. हालांकि बाद में उनका परिवार यूएस शिफ्ट हो गया था. एक्ट्रेस को लेकर ये अफवाहें आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलीं और यूजर्स ने इमानवी को फिल्म 'फौजी' से बाहर निकालने की मांग शुरू कर दी. इसे देखते हुए एक्ट्रेस ने अफवाहों पर सफाई दी है और इन्हें झुठला दिया है.

एक्ट्रेस ने अफवाहों पर दी सफाई

इमानवी ने इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने पहलगाम में अपनी जान गंवाने वालों के लिए दुआ की. साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं मेरे और मेरे परिवार के बारे में फैल रही अफवाहों और झूठ के बारे में बात करना चाहती हूं. ऑनलाइन मीडिया और फेक न्यूज सूत्रों के जरिए नफरत फैलाने और बंटवारा करने की कोशिश हो रही है. पहली बार तो मेरा परिवार न कभी पाकिस्तानी मिलिट्री से जुड़ा था और न ही जुड़ा है. ये अफवाहें ऑनलाइन ट्रोल्स का झूठ और नफरत फैलाना का तरीका है.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया कि वो भारतीय-अमेरिकी महिला हैं, जो हिंदी, तेलुगू, गुजराती और इंग्लिश भाषाएं बोल सकती हैं. इमानवी का जन्म अमेरिका के लॉस एंजलिस में हुआ था. उनके पेरेंट्स यंग उम्र में कानूनी रूप से यूएस शिफ्ट हो गया था, जिसके बाद वो वहां के नागरिक बने. इमानवी का कहना ये भी है कि यूएस की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आर्ट्स में बतौर एक्टर, कोरियोग्राफर और डांसर अपना करियर बनाया है. उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने को लेकर खुशी भी जताई.

हालांकि इमानवी के पोस्ट पर बहुत-से यूजर्स ने कमेंट कर सवाल उठाए हैं. कई यूजर्स का कहना है कि इमानवी ने अपना नाम इमान इस्माइल से इमानवी, भारतीय फिल्मों में लॉन्च के लिए किया है. वहीं कई इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि सालों तक इमानवी के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भारत और पाकिस्तान के झंडे लगे हुए थे. एक्ट्रेस ने खुद को अपनी बायो में आधा भारतीय और आधा पाकिस्तानी बताया था. अब क्या हुआ जो उन्होंने इसे बदल दिया है. यूजर्स का कहना है कि प्रभास संग फिल्म मिलने के बाद इमानवी ने पाकिस्तान के झंडे को अपनी बायो से हटा दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement