बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार Pooja Bhatt, आर. बाल्की की 'चुप' में आएंगी नजर

वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' में एक्ट्रेस एक अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं, लेकिन यह सीरीज इतने बड़े स्केल पर रिलीज नहीं हुई थी. अब पूजा भट्टा डायरेक्टर आर. बाल्की की फिल्म 'चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' से वापसी करने वाली हैं.

Advertisement
पूजा भट्ट पूजा भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 'चुप' से कर रहीं पूजा भट्ट बड़े पर्दे पर वापसी
  • सनी देओल संग शेयर करेंगी स्क्रीन

एक दशक बीत चुका है, जबसे पूजा भट्टा ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है. फैन्स स्क्रीन पर पूजा भट्टा को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. हालांकि, पिछले साल पूजा ने एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया था. वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' में एक्ट्रेस एक अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं, लेकिन यह सीरीज इतने बड़े स्केल पर रिलीज नहीं हुई थी. अब पूजा भट्टा डायरेक्टर आर. बाल्की की फिल्म 'चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' से वापसी करने वाली हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी के साथ नजर आएंगी. अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

कमबैक पर क्या बोलीं पूजा भट्ट?
कमबैक को लेकर उत्साहित एक्ट्रेस इस बात से संतुष्ट नजर आती हैं कि आज के समय में हर शेप, साइज और उम्र के एक्टर्स को इंडस्ट्री में काम मिल रहा है. पूजा ने पिंकविला संग बातचीत में कहा, "मैं खुद को खुसनसीब मानती हूं कि जिस उम्र में मैं आज हूं, मुझे उसी उम्र का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है. 49 की उम्र में वरना किसे एक मजबूत किरदार निभाने को मिलता है? मुझे कहना पड़ेगा कि समय बदल रहा है. मुझे लगता है कि आज की इंडस्ट्री हर शेप, साइज और उम्र के लोगों के लिए है."

पूजा ने आगे कहा कि 90 के दशक से ज्यादा आज मौके हैं. उस जमाने में हीरो और हीरोइन को एक तरह से दिखना होता था. आज कई किरदार हैं, जिनमें एक्टर्स काफी कम्फर्टेबल होते नजर आते हैं. बॉलीवुड केवल बड़े पर्दे तक ही सिमटकर रह गया था, लेकिन ओटीटी ने इसमें बदलाव दिखाया है. डिजिटल मीडियम बॉलीवुड को समझना होगा, क्योंकि ओटीटी पर हमारे पास कई भाषाओं में अब ज्यादा अच्छा मसाला देखने को है.

Advertisement

दूसरी शादी के सवालों को सुनकर नाराज पूजा भट्ट, बोलीं- सिंगलहुड से खुश हूं

इस थ्रिलर में सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट हैं. यह फिल्म आर बाल्की द्वारा निर्देशित और होप प्रोडक्शन्स एंड राकेश झुनझुनवाला द्वारा निर्मित है. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह इसी साल रिलीज होगी. फिल्म की लगभग शूटिंग हो चुकी है. फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement