'पठान' का बोको-हरम से कनेक्शन? ट्रेलर में आपने नोटिस की ये 5 चीजें

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आ चुका है. शाहरुख का धांसू एजेंट अवतार, दीपिका का एक्शन और विलेन के रोल में जॉन अब्राहम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जहां ट्रेलर को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं 'पठान' के ट्रेलर में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो स्पाई यूनिवर्स की डायरेक्शन की तरह हिंट करती हैं. क्या आपने नोटिस किया?

Advertisement
'पठान' ट्रेलर 'पठान' ट्रेलर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

'पठान' का ट्रेलर आ चुका है और सोशल मीडिया की जनता शाहरुख खान के धुआंधार एक्शन अवतार की दीवानी हुई जा रही है. ट्रेलर में शाहरुख के साथ ग्रेविटी को धता बताने वाले स्टंट करतीं दीपिका पादुकोण का एक्शन भी देखने लायक है. इन दोनों के सामने तगड़ी चुनौती बनकर विलेन के रोल में डटे जॉन अब्राहम भी कम जोरदार नहीं हैं. 

Advertisement

'पठान' के ट्रेलर में जनता को वो मसाला तो भरपूर मिल गया है जिसका इंतजार किया जा रहा था. ट्रेलर में तूफानी एक्शन, शाहरुख का भौकाली अवतार, खतरनाक विलेन और देशभक्ति का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. लेकिन इस ट्रेलर में कुछ और डिटेल्स भी हैं जिनपर शायद आपका ध्यान नहीं गया होगा. आइए बताते हैं:

बोको हरम और ऑयल शिप
'पठान' के ट्रेलर में एक सीन है जहां इंटेलिजेंस यूनिट लीड कर रहीं डिम्पल कपाड़िया को किसी मिलिटेंट गुट के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस सीन में स्क्रीन पर एक न्यूज कटिंग नजर आ रही है. ये खबर बता रही है कि अदन की खाड़ी में, बोको-हरम ने नॉर्वे का के एक शिप पर हमला कर के उसे तबाह कर दिया है. इस घटना के साथ इसे 'दुनिया का सबसे बड़ा इकोलॉजिकल डिसास्टर' भी कहा गया है. 

Advertisement
'पठान' ट्रेलर (क्रेडिट: यूट्यूब)

थोड़ी सी भूगोल समझें तो अदन की खाड़ी, दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण समुद्री रास्तों में से एक है. मिडल ईस्ट के बाद नॉर्वे, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल और नेचुरल गैस उत्पादक है. नॉर्वे से तेल लेकर, अदन की खाड़ी के रास्ते बाकी दुनिया तक पहुंचने वाले जहाजों पर पाइरेट्स के हमले की खबरें आती रही हैं. 'पठान' के ट्रेलर के हिसाब से लग रहा है कि जहां 'वॉर' की कहानी ISIS के आसपास घूम रही थी, वहीं इस बार कहानी में नाइजीरिया और बोको-हरम का कनेक्शन भी है. 

रिजवान इलियासी से कनेक्शन  
'वॉर' का मेन विलेन रिजवान इलियासी तो आपको याद ही होगा. उसका कनेक्शन टेरर फंडिंग से था और वो ISIS जैसी संगठनों के साथ मिलकर काम करता था. अब रियल दुनिया में आएं तो बोको-हरम और ISIS के मिलकर काम करने की खबरें भी आती रही हैं. 'वॉर' की कहानी शुरू ही रिजवान इलियासी के नेटवर्क से हुई थी और कबीर यानी ऋतिक का किरदार उसे खत्म करने के मिशन पर था. तो पूरा चांस है कि 'पठान' की कहानी में भी इलियासी का कनेक्शन है. 

एक्स एजेंट हैं जॉन अब्राहम?
'पठान' में जॉन जिस आउटफिट से जुड़े हैं या उसे चला रहे हैं, उसका नाम 'आउटफिट एक्स' है. इतना तो आपको पता ही होगा कि आर्मी से जुड़े रह चुके लोगों को एक्स-मैन कहा जाता है. जॉन जिस तरह फाइट और एक्शन करते दिख रहे हैं, वो बिल्कुल स्पाई यूनिवर्स के बाकी एजेंट्स के लेवल का है. ट्रेलर में शाहरुख का एक जानदार डायलॉग भी है- 'सोल्जर कभी ये नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया है...'. शायद जॉन एक ऐसे एक्स एजेंट के रोल में हैं जो देश के ली जान रिस्क में डालने के बावजूद पहचान न मिलने से नाराज हो गया और बागी बन बैठा. 

Advertisement
'पठान' ट्रेलर में जॉन अब्राहम (क्रेडिट: यूट्यूब)

टाइगर श्रॉफ के किरदार से है कनेक्शन?
'वॉर' देखने वालों को याद होगा कि कबीर (ऋतिक), खालिद यानी टाइगर श्रॉफ के किरदार से शुरुआत में चिढ़ता था. वजह ये थी कि खालिद के पिता ने कबीर के पार्टनर पर गोली चलाई थी और वो मर गया था. 

शाहरुख के किरदार पठान के अपीयरेंस से, उसकी उम्र कबीर के किरदार के लगभग करीब ही लग रही है. ऊपर से कहानी में इलियासी के कनेक्शन का भी हिंट है. तो क्या ये भी हो सकता है कि पठान ही कबीर का वो पार्टनर है जिसपर खालिद के पिता ने गोली चलाई थी? हो सकता है कि वो रियल में मरा न हो और एजेंसी ने उसे छुपाकर अगले मिशन पर भेज दिया हो. ये सिर्फ एक फैन थ्योरी है, कहानी तो 'पठान' देखने के बाद ही पता चलेगी.

एंजेलीना जॉली मार्वल के थॉर वाला कनेक्शन 
जरूरी नहीं कि फिल्म में सबकुछ सस्पेंस के नजर से ही देखा जाए, कुछ चीजें मजे के लिए भी होती हैं. जैसे, 'पठान' के ट्रेलर के एक सीन में दीपिका का एक ब्लोंड लुक है. वो देखते ही आपको एंजेलिना जॉली की स्पाई फिल्म 'साल्ट' याद आ सकती है. फिल्म में एंजेलीना का लुक भी कुछ ऐसा ही था. 

Advertisement

सबसे पहले 'ट्रेलर' में दिखे जिस शिप की बात की गई है, उसका नाम फिल्म में 'एसगार्ड' बताया गया है. ये तो हमने ऊपर बताया ही है कि शिप नॉर्वे का था. अगर आप मार्वल फिल्मों के फैन हैं तो आपको याद होगा कि जब थॉर के प्लेनेट का नाम 'एसगार्ड' था. और जब थानोस ने उसका प्लेनेट तबाह कर दिया, तो उसने धरती पर अपने लोगों को शरण दिलवाई और 'न्यू एसगार्ड' के नाम से उन्हें एक अलग जगह दिलवा दी. बता दें, मार्वल यूनिवर्स में थॉर का घर यानी 'न्यू एसगार्ड' नॉर्वे में ही है. 

कुल मिलाकर 'पठान' के ट्रेलर में तो दिमाग को फंसने और एंटरटेनमेंट देने का मसाला तो पर्याप्त है. अब तो 25 जनवरी को थिएटर्स में ही पता चलेगा. देखते हैं शाहरुख की पहली धमाकेदार एक्शन फिल्म क्या कमाल करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement