बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख ने सलमान-आमिर को पछाड़ा, Pathaan ने कमाए 500cr, बनी बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म

पठान ने रिलीज के 22वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फिल्म का इंडिया कलेक्शन 500 करोड़ क्रॉस कर गया है. अभी तक किसी भी बॉलीवुड मूवी ने 400 करोड़ का इंडिया में कलेक्शन नहीं किया है. ऐसे में पठान सभी मूवीज की पहुंच से काफी आगे निकल गई है. पठान की कमाई का ये रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होने वाला है.

Advertisement
पठान का पोस्टर पठान का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

क्या आपको मालूम है ट्विटर पर #PathaanDay ट्रेंड कर रहा है. शाहरुख खान की पठान ने वो कर दिखाया है जो बड़े-बड़े स्टार्स नहीं कर पाएं. बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही पठान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने दंगल, पीके, टाइगर जिंदा है... जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को धूल चटा दी है. किसी भी बॉलीवुड मूवी ने अभी तक 500 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं की थी.

Advertisement

पठान ने कमाए 500 करोड़
पठान ने रिलीज के 22वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फिल्म का इंडिया कलेक्शन 500 करोड़ क्रॉस कर गया है. फिल्म ने 22वें दिन यानी बुधवार को हिंदी में 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया. मूवी का इंडिया में नेट कलेक्शन 502.45 करोड़ हो गया है. पठान के 500 करोड़ पार करने के जश्न में यशराज बैनर ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. 17 फरवरी 2023 को पठान डे मनाने का ऐलान किया है. जिसके तहत पीवीआर, INOX, Cinepolis में टिकट प्राइस को 110 रुपये कर दिया गया है.  

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवीज
-पठान- 502 करोड़
-दंगल- 387.38 करोड़
-संजू- 342.86 करोड़
-पीके- 340.80 करोड़
-टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़
-बजरंगी भाईजान-320.34 करोड़
-वॉर- 318 करोड़

बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी तोडे़गी पठान
अभी तक किसी भी बॉलीवुड मूवी ने 400 करोड़ का इंडिया में कलेक्शन नहीं किया है. ऐसे में पठान सभी मूवीज की पहुंच से काफी आगे निकल गई है. पठान की कमाई का ये रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होने वाला है. जो सलमान और आमिर की फिल्में नहीं कर पाईं, वो किंग खान की पठान ने करके इतिहास रचा है. वैसे बॉलीवुड मूवीज की बात करें तो पठान सबसे आगे हैं.

Advertisement

पर इसके लिए चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है. क्योंकि अभी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म नहीं बनी है. इस कैटिगरी में साउथ की हिंदी डब मूवीज भी शामिल हो जाती हैं. इस रेस में पठान अभी थोड़ा पीछे है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में बाहुबली 2 टॉप है. ये फिल्म इंडिया में 510.99 करोड़ के आंकड़े के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है. पर चिंता की कोई बात नहीं. बहुत जल्द पठान एक्टर प्रभास की मूवी का रिकॉर्ड तोड़ देगी. फिर होगा धमाल. पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी.

पठान की शहजादा से टक्कर

किंग खान की मूवी ने इन 22 दिनों में कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. पहले दिन से पठान पर करोड़ों की बारिश हो रही है. पठान की धुआंधार कमाई का ये सिलसिला अभी थमने वाला नहीं दिख रहा. बॉक्स ऑफिस पर अभी तक पठान को खाली मैदान मिला था. इस शुक्रवार पठान को कार्तिक आर्यन की मूवी शहजादा से टक्कर मिलेगी. देखना होगा पठान, शहजादा की कमाई पर सेंध लगा पाएगी या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement