Pathaan Box Office Collection Day 14: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. दूसरे वीकेंड भी पठान की कमाई धुआंधार रही, लेकिन अब वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है.
14वें दिन कैसी रही पठान की कमाई?
दूसरे हफ्ते में पठान की कमाई डबल डिजिट से लुढ़कर सिंगल डिजिट में आ गई है. पठान के 14वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, रिलीज के 14वें दिन पठान का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 7 से 8 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले 13वें दिन पठान ने करीब 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, सोमवार और मंगलवार की कमाई में ज्यादा फर्क नहीं है.
इसका मतलब यही है कि पठान की कमाई में भले ही गिरावट आई है, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी पकड़ बनाई हुई है. पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 446 करोड़ की कमाई कर ली है. शाहरुख की फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार करने के बेहद करीब है.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान का डंका
पठान का जादू सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में छाया हुआ है. शाहरुख खान की फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी देखने को मिल रही है. पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान का डंका बज रहा है. किंग खान की फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है.
शाहरुख खान पठान के साथ फिल्मी पर्दे पर 4 साल बाद लौटे हैं, लेकिन उन्होंने आते ही अपनी दहाड़ से बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल डाला है. पठान ने कई सिंगल थियेटर्स को जीवनदान दिया है. कोविड के बाद ऑडियंस न मिलने की वजह से जिन सिनेमाघरों पर ताले लग गए थे, उनमें फिर से दर्शक लौट आए हैं. पठान ने ग्रैंड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच डाला है और अभी भी हर दिन नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है.
आपको क्या लगता है पठान ने बॉक्स ऑफिस का मौसम कितना बदला है?
aajtak.in