परेश रावल ने बीच शूट में छोड़ी 'हेरा फेरी 3'? अक्षय के वकील का दावा, सामने आया सच

केप ऑफ गुड फिल्म्स के वकील ने इस बात की पुष्टि की थी कि 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के निकलने के बाद उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि परेश ने लगभग साढ़े तीन मिनट की फिल्म शूट कर ली थी. वहीं परेश ने जुड़े सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई.

Advertisement
परेश रावल, अक्षय कुमार परेश रावल, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

एक्टर परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद शुरू हुआ विवाद गरमाता जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन, एक्टर सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार इस बात से दुखी हैं. बताया ये भी गया कि परेश फिल्म का ट्रेलर शूट कर चुके थे. इसके अलावा अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के वकील ने कहा था कि फिल्म की साढ़े तीन मिनट की शूटिंग परेश रावल कर चुके थे. अब एक्टर से जुड़े सूत्र ने इस बात को झुठला दिया है.

Advertisement

परेश ने शूट नहीं की फिल्म

केप ऑफ गुड फिल्म्स के वकील ने इस बात की पुष्टि की थी कि 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के निकलने के बाद उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि परेश ने लगभग साढ़े तीन मिनट की फिल्म शूट कर ली थी. इन आरोपों के बीच परेश रावल से जुड़े सूत्र ने कहा, 'परेश रावल जैसे दिग्गज सितारे, जिनके पास चार दशकों का एक्सपीरिएंस है, उन्हें अनप्रोफेशनल बोलना सिर्फ गलत ही नहीं बल्कि हास्यास्पद भी है. एक बात साफ कर देता हूं, फिल्म अभी शुरू नहीं हुई थी. प्रोमो शूट हुआ था, फिल्म शेड्यूल नहीं थी. असली शूट अगले साल होने वाला है. तो ये आइडिया कि परेश फिल्म 'छोड़कर चले गए' हैं सिनेमाई कल्पना से कम नहीं है. 

सूत्र ने आगे कहा, 'उन्होंने फिल्म को टेंट लगाने, लाइट, कैमरा और भगदड़ मचने से पहले ही छोड़ दिया था. परेश रावल वो एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर को एक वक्त पर एक रोल निभाकर खड़ा किया है. हेडलाइंस में नहीं बल्कि ईमानदारी, शिष्टाचार और कलाकारी से. उन्हें शोर की जरूरत नहीं है और न ही वो इसे पसंद करते हैं.

Advertisement

परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' को क्यों छोड़ा ये सवाल अभी भी कायम है. एक्टर के फिल्म से निकलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि डायरेक्टर प्रियदर्शन संग क्रिएटिव डिफरेंस के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है. हालांकि 18 मई को परेश ने खुद ट्वीट कर इस बात को साफ कर दिया था कि डायरेक्टर और उनके बीच कुछ मतभेद नहीं था. एक्टर के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उनपर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है. कहा गया कि परेश जरूरत से ज्यादा फीस मांग रहे थे, जिसे लेकर न कहने पर उन्होंने ये कदम उठाया. सुनील शेट्टी का कहना था कि परेश के बिना 'हेरा फेरी 3' 100 परसेंट नहीं बन सकती है.

---- समाप्त ----
इनपुट: सना फरजीन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement