'हेरा फेरी 3’ को लेकर मचे बवाल के बीच सुनील शेट्टी का कहना है कि परेश रावल के बिना ये फिल्म बन ही नहीं सकती. सुनील ने ये भी बताया कि ये खबर उन्हें उनके बच्चों अथिया और अहान शेट्टी से मिली और वो बेहद हैरान रह गए. एक्टर ने उम्मीद जताई कि काश वो कुछ कॉल्स मिलाकर पता लगा पाते कि क्या हुआ है और उसे ठीक कर देते.