न बड़े स्टार्स, न धमाकेदार प्रमोशन, क्या थिएटर्स में भौकाल जमा पाएगी 'इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म'?

इंडिया में 'किल' की कुछ मीडिया स्क्रीनिंग्स हो चुकी हैं और पिछले साल फिल्म फेस्टिवल्स से आए रिव्यूज के साथ-साथ, नए रिव्यू भी इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं. जिस तरह की इंटरनेशनल तारीफें 'किल' को मिली हैं, उससे एक बात तो साफ है कि फिल्म में कुछ दम तो है.

Advertisement
'किल' के पोस्टर में लक्ष्य 'किल' के पोस्टर में लक्ष्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

फिल्ममेकर करण जौहर को बॉलीवुड में लव स्टोरीज से जोड़कर ही देखा जाता ही. उनकी खुद कि डायरेक्ट की हुई फिल्में हों या प्रोड्यूस की हुईं, उनमें ड्रामा और रोमांस ही कहानी के प्लॉट का मेन मुद्दा होता है. 

मगर अब करण की प्रोड्यूस की हुई, एक ऐसी एक्शन फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसका एक्शन और वायलेंस दुनिया भर में अटेंशन पा चुका है. इसका नाम है 'किल'. इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही 'किल' में लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला काम किया है. ऑस्कर विनिंग डाक्यूमेंट्रीज प्रोड्यूस कर चुकीं गुनीत मोंगा ने करण के साथ मिलकर 'किल' प्रोड्यूस की है. 

Advertisement

5 जुलाई, शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही 'किल' में न तो बड़े स्टार्स हैं, ना ही इसका प्रमोशन बहुत जोरदार तरीके से किया जा रहा है. लेकिन फिर भी ये उन फिल्मों में से एक है, जिन्हें लेकर फिल्म लवर्स में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या 'किल' थिएटर्स में धमाल मचा पाएगी?

फिल्म में नहीं कोई स्टार 
'किल' की कास्ट में किसी इंडियन फिल्म स्टार का नाम नहीं है. फिल्म के हीरो, लक्ष्य की ये पहली रिलीज है. जबकि विलेन का किरदार निभा रहे राघव जुयाल इससे पहले 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'किसी का भाई किसी की जान' में सपोर्टिंग किरदार निभा चुके हैं. 'किल' की लीड एक्ट्रेस तान्या मानिकतला को लोगों ने 'फ्लेम्स' और 'अ सूटेबल बॉयज' जैसी वेब सीरीज में देखा है मगर ये उनकी पहली बड़ी फिल्म है. 

Advertisement

बड़े स्टार्स के न होने से फिल्म के लिए शुरुआती माहौल बनना थोड़ा मुश्किल होता है. मगर पिछले कुछ समय से 'आर्टिकल 70', '12वीं फेल', 'लापता लेडीज' और 'मुंज्या' जैसी फिल्मों का हिट होना बताता है कि इंडियन ऑडियंस अब फिल्म के स्टार्स और स्केल से ज्यादा ये देख रही है कि कहानी में दम कितना है.

इंटरनेशनल तारीफें बटोर चुका है 'किल' का एक्शन
डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट की इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इस बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से 'किल' के जो रिव्यू सामने आए, वो बहुत दमदार थे. कोलाइडर ने लिखा कि ये 'कल्ट क्लासिक बनने वाली है.' वैरायटी में इसे 'इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म' कहा गया, तो सीजी मैगजीन ने इसे साल की सबसे बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक बताते हुए लिखा कि 'एक्शन फैन्स इसपर नजर बनाए रखें.' 

और सबसे बड़ा कमाल तो ये हुआ कि 'किल' की रिलीज से 3 दिन पहले इसका हॉलीवुड रीमेक भी अनाउंस हो गया. हॉलीवुड की बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक, कियानू रीव्स की 'जॉन विक' बना चुका प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो, 'किल' का इंग्लिश रीमेक बनाने जा रहे हैं. 

एक्शन फिल्मों के लिए हॉलीवुड फिल्में जनता की फेवरेट फिल्में रही हैं. लेकिन जिस तरह की इंटरनेशनल तारीफें 'किल' को मिली हैं, उससे एक बात तो साफ है कि फिल्म में कुछ दम तो है.

Advertisement

थिएटर्स में कम हुआ कॉम्पिटीशन 
'किल' के साथ ही अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' भी 5 जुलाई को ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी. जबकि एक हफ्ते पहले रिलीज हुई प्रभास की धमाकेदार पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी थिएटर्स में जमकर कमाल कर रही है. 

हिंदी में तो प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ बना रखी है और नए हफ्ते में भी इसकी ऑडियंस बढ़ने की उम्मीद है. लेकिन 'किल' के लिए एक अच्छी खबर ये आई है कि अजय देवगन की फिल्म टल गई है. ऐसा माना जा रहा है कि शायद 'कल्कि 2898 AD' का थिएटर्स में भौकाल देखते हुए ही 'औरों में कहां दम था' के मेकर्स ने ये फैसला लिया है. भले प्रभास की फिल्म का इस कदर चलना अजय की फिल्म के लिए एक खतरा रहा हो, मगर 'किल' के लिए एक फायदे की बात है. 

थिएटर्स में किसी बहुत बड़ी फिल्म के मौजूद होने पर भी एक छोटी फिल्म के लिए जगह हमेशा बनी रहती है. पिछले ही साल जहां 'गदर 2' जैसी धमाकेदार फिल्म के बीच, 'OMG 2' भी एक दमदार हिट बनी थी. वहीं 'एनिमल' के साथ क्लैश हुई 'सैम बहादुर' भी सॉलिड हिट बनकर निकली थी. इसी तरह 'कल्कि 2898 AD' के बावजूद, 'किल' के लिए अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाने का स्कोप तो पूरा है. 

Advertisement

'किल' की चर्चा फिल्म लवर्स में भले दमदार हो लेकिन इंडिया के बड़े ऑडियंस बेस, टियर 2-टियर 3 शहरों में अभी इसके लिए माहौल उतना दमदार नहीं बनेगा. ऐसे में मेकर्स का प्लान यही होगा कि 'किल' को 1000 स्क्रीन्स के करीब एक लिमिटेड रिलीज मिले और फिर पॉजिटिव रिव्यूज और जनता की तारीफ के भरोसे फिल्म आगे बढ़े. 

इंडिया में 'किल' की कुछ मीडिया स्क्रीनिंग्स हो चुकी हैं और पिछले साल फिल्म फेस्टिवल्स से आए रिव्यूज के साथ-साथ, नए रिव्यू भी इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं. ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है कि 'किल' पहले वीकेंड में तारीफ बटोरेगी और अगर ये जनता में क्लिक कर गई, तो फिर बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा कमाल कर सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement