फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला के साथ अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' से नेहा धूपिया ने खुद का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसमें नेहा प्रेग्नेंट कॉप की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. बता दें कि नेहा जल्द ही दूसरी बार मां बनेंगी. बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म 'ए थर्सडे' अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित है. नेहा ने जो लुक शेयर किया है, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नेहा ने शेयर किया फर्स्ट लुक
नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया पर खुद का लुक शेयर करते हुए लिखा, "रियल और रील लाइफ के बीच का ब्रिज बना रही हूं. आप सभी का शुक्रिया मुझे सपोर्ट करने के लिए और मुझमें भरोसा रखने के लिए. यह उन मांओं के लिए जो इस दुनिया में हैं. हम साथ में मजबूत बनेंगे." बता दें कि नेहा फिल्म में एसीपी कैथरीन अल्वारेज नामक एक गर्भवती पुलिसवाले की भूमिका निभाएंगी.
फिल्म एक बुद्धिमान प्ले स्कूल शिक्षक की कहानी को समेटे हुए है जो 16 बच्चों को बंधक बना लेता है. इसमें यामी गौतम, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और माया सराओ जैसे स्टार कास्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'ए थर्सडे' का निर्माण आरएसवीपी मूवीज और ब्लू मंकी फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है.
Neha Dhupia Pregnancy दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर की खुशखबरी
मालूम हो कि 18 जुलाई को नेहा और अंगद ने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया था. दोनों ने ही एक जैसी तस्वीरें शेयर की थीं. नेहा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं और पूरा परिवार साथ दिखाई दे रहा था. फोटो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा था, "नया होम प्रोडक्शन जल्द आने वाला है. वाहेगुरु मेहर करे." इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि इस कैप्शन को चुनने में उन्हें दो दिन लगे हैं.
aajtak.in