बिग बॉस की तुलना में बोलीं Neha Bhasin: 'Big Boss OTT मेरी पर्सनैलिटी को ज्यादा शूट करता है'

Big Boss OTT Contestant नेहा भसीन को बिग बॉस 15 के हाउस में भी एंट्री मिली थी. हालांकि ओटीटी में नेहा और सलमान खान के बिग बॉस वाली नेहा में काफी अंतर नजर आया था. फैंस का मानना था कि ओटीटी की तुलना में नेहा यहां काफी रिजर्व थीं.

Advertisement
नेहा भसीन नेहा भसीन

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • Neha Bhasin ने माना, बिग बॉस ओटीटी का ज्यादा बेहतर
  • बिग बॉस कंटेस्टेंट बन बढ़ी है फेस वैल्यू

इंडिया की पहली फीमेल बैंड ग्रुप में अपनी जगह बनाने वालीं नेहा भसीन वैसे तो एक लंबे अरसे से म्यूजिक इंडस्ट्री में हैं. लेकिन नेहा को पॉप्युलैरिटी मिली है, बिग बॉस के घर में एंट्री कर. 

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान नेहा ने बताया कि उन्हें पिछले तीन साल से बिग बॉस का ऑफर मिलता है, आखिरकार उन्होंने तीन साल बाद बिग बॉस ओटीटी के लिए हामी भरी थी. बिग बॉस ओटीटी की पॉप्युरैलिटी को देखकर नेहा को बिग बॉस 15 के घर पर भी दोबारा एंट्री मिली. हालांकि कुछ हफ्तों में ही नेहा शो से बाहर हो गई थी. 

Advertisement

ट्रोलिंग पर बोलीं नेहा भसीन, 'मेंटली हैरेस करता है, लड़कियों को करते हैं टारगेट'

मेरी पर्सनैलिटी को ओटीटी सूट करता है 

ओटीटी और टेलीविजन के बिग बॉस के कंपेयर में नेहा बताती हैं, देखिए, मैं ओटीटी में ओपन ज्यादा थी, वहां मैंने खुद को छोड़ दिया था. हालांकि टीवी वाले बिग बॉस की बात करें, तो यह थोड़ा अलग था. यहां के रोक-टोक अलग थे. मेरी पर्सनैलिटी को ओटीटी ज्यादा शूट करता है. वहां मैंने मस्ती भी की, दोस्त भी बनाए, झगड़े भी हुए. मुझे लगता है कि मैंने कोई गेम खेली ही नहीं.

Bigg Boss 15: 'राखी सावंत को मार के निकालो', Karan Kundrra-Tejasswi Prakash के रिश्ते में फूट डालने पर भड़के यूजर्स

बिग बॉस 15 में प्लानिंग के साथ की थी एंट्री

बिग बॉस 15 में जब गई, तो एक माइंडसेट था कि इतना भी नहीं खुलना है, लोगों को अपना फायदा नहीं उठाने देना है. मैं इमोशनल फूल अब नहीं बनना चाहती हूं. लोगों ने मेरे आघात पक्ष को भी देखा, मैं पूरी तरह फिल्टर फ्री रही. मैंने बहुत सी गलतियां की हैं. बिग बॉस में ऐसे लोग लास्ट करते हैं, जो एक इमोशन के साथ चलते हैं. मैं वैसी हूं, जो लेट गो करने पर यकीन करती थी. मैं भयानक लड़ाई कर लूं लेकिन उसे भूल भी जाती हूं. 

Advertisement

बिग बॉस ने फेस वैल्यू बढ़ाया है

करियर में फायदा का तो नहीं पता, यहां एक जो मेजर बदलाव जो देखा है कि लोगों को मेरी फेस वैल्यू पता चल गई है. लोग मेरे नाम से मुझे जानतने लगे हैं. पहले लोगों को ये बात तो पता था कि कोई नेहा भसीन सिंगर है लेकिन अब लोगों को मेरे चेहरे से पता है कि मैं ही नेहा भसीन है. रही बात करियर का, तो आगे देखते हैं यह कितना फायदेमंद होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement