पंजाब की मशहूर सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने कई दमदार और हिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं. अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. इसके बाद सिंगर रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आईं. अपनी अदाओं और बेबाकपन से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. पिछले कुछ समय से नेहा भसीन केवल अपने गानों के लिए ही नहीं, बल्कि ग्लैमरस लुक्स के कारण भी चर्चा में आई हुई हैं. हाल ही में नेहा भसीन गोवा में वेकेशन के लिए गई थीं. वहां का उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका गॉर्जियस अंदाज देखा जा सकता है.
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो की शुरुआत होती है, होटल के कॉरिडोर में नेहा भसीन की वॉक से. इस दौरान उन्होंने व्हाइट पैंट सूट पहना है. कोट उतारते हुए वह अपने ब्रालेट को फ्लॉन्ट करती हैं. इसके बाद येलो बिकिनी में समंदर किनारे वह वॉक करती दिखाई देती हैं. बीच में फ्लावर प्रिंट ड्रेस में स्विमिंग पूल किनारे नारियल पानी का आनंद लेती नजर आती हैं. आखिर में वह अपने होटल के कमरे में प्राइवेट पूल में व्हाइट बिकिनी पहन, अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.
नेहा भसीन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डियर बीच और बिकिनी, तुम्हारा शुक्रिया सनशाइन देने के लिए. जब तक हम दोबारा मिलते हैं, यह वीडियो सबूत है." नेहा भसीन के इस वीडियो को अबतक 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में नेहा भसीन की फिटनेस को बखूबी देखा जा सकता है.
Neha Bhasin Fat to Fit: नेहा भसीन ने शेयर किया अपना फिटनेस वीडियो, बताया कैसे हुईं फैट से फिट
इस वीडियो पर फैन्स हार्ट और फायर इमोजी बनाकर रिएक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा कई सेलेब्स ने भी नेहा भसीन के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. एक्टर मियांग चैंग ने कॉमेंट कर लिखा, "तुम अपनी स्किन में कितनी कूल लगती हो, मुझे तुम्हारी उस बात से प्यार है. परवाह क्यों करें बस, एन्जॉय करनी है लाइफ." नेहा भसीन ने इस वीडियो के साथ गोवा वेकेशन से जुड़ी कई पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई हैं, जिन्हें आप सर्च करके देख सकते हैं.
aajtak.in