Ranbir Kapoor हैं फैमिली के बेस्ट डांसर, मां Neetu बोलीं 'मेरे बेटे में स्टाइल भी, स्वैग भी, मूवमेंट भी....'

नीतू कपूर जल्द ही कलर्स चैनल के डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर जूनियर में बतौर जज नजर आने वाली हैं. नीतू हमसे शो से जुड़ने का एक्सपीर‍ियंस शेयर करती हैं. साथ ही कपूर खानदान के बेस्ट डांसर को लेकर भी खुलासा करती हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर-नीतू कपूर रणबीर कपूर-नीतू कपूर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • पहली बार जज करने जा रही हैं डांस रिएलिटी शो
  • कपूर खानदान में रणबीर को बताया बेहतरीन डांसर

नीतू कपूर डांस दीवाने जूनियर्स में बतौर जज अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. नीतू खुद को इमोशनल जज मानती हैं, उन्होंने इस शो को हामी भरने की भी खास वजह बताई. 

डांस की बात हो रही है तो नीतू कपूर ने अपनी फैमिली के बेस्ट डांसर का भी खुलासा किया है. आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान नीतू ने बताया क‍ि वे पहली बार किसी रिएलिटी शो को होस्ट करने जा रही हैं. नीतू ने अपने इस प्रोजेक्ट से खासी उत्साहित हैं. 

Advertisement

Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Wedding: किस दिन है आलिया-रणबीर की शादी? नीतू कपूर बोलीं- क्या पता मेरे पीछे कर लें...


अपना उत्साह शेयर करते हुए नीतू कहती हैं, 'आप सोच भी नहीं सकती हैं कि मैं कितनी ज्यादा उत्साहित हूं. एक तो बच्चों का शो है, बच्चों से ज्यादा ही लगाव रहा है. दरअसल, यह मेरे लिए नया शो है. ऋषि जी के चले जाने के बाद मैंने जुग-जुग जियो की, जिसे करके मैं खुश थी. इंडियन आइडल के दो ऐपिसोड किए थे, खुद को व्यस्त रखकर मैं अपने दुख से ऊबर रही हूं. बच्चे तो स्ट्रेसबस्टर होते हैं, उनको देखकर आप अपने गम भूल जाते हैं. मैं तो उनका टैलेंट देख रोज हैरान होती हूं. ये बच्चे अजीब-अजीब नाम के डांस करते हैं. पॉपिंग, जैगिंग, फ्री स्टाइल जैसे क्या-क्या नाम हैं, मैं तो अब इनसे सीख रही हूं. हमारे जमाने में तो ठुमके हुआ करते थे. मैं भारत नाट्यम डांसर थी, ज्यादा फॉर्म का पता भी नहीं था.'

Advertisement

 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Marriage Date Confirm: 15-16 नहीं... इस खास दिन आलिया से शादी करेंगे रणबीर, चाचा ने डेट की कन्फर्म

मैं इमोशनल जज हूं, क्रिटिसिज्म नहीं होगा

अपनी जजिंग स्किल पर नीतू ने कहा,  'मैं बहुत ही इमोशनल जज हूं. मुझे बच्चों को क्रिटिसाइज नहीं कर पाती हूं. मैं तो उनका परफॉर्मेंस देखकर इंजाय करती हूं. मेरी उम्र चाहे बढ़ गई हो, लेकिन दिल बच्चों का ही है. मैं चीजों को इंजॉय करना चाहती हूं, उनके साथ बच्चा बनकर ही रहना चाहती हूं. मैं यकीन करती हूं कि आप एक जगह रहकर डिप्रेस या उदास नहीं बैठ सकते हैं. जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है.'

रणबीर है कपूर फैमिली का बेस्ट डांसर 

कपूर खान के बेस्ट डांसर के सवाल पर नीतू कहती हैं, मेरा बेटा (रणबीर कपूर) इसमें कोई दो राय ही नहीं है. बाकि सभी खराब डांसर हैं. ऋषि जी अच्छे परफॉर्मर थे. आप शम्मी कपूर को देखें, तो वो टेढ़ा डांस करते थे, उनका फुटवर्क खराब था, लेकिन हाथों की मूवमेंट ग्रेसफुल होती थी. मेरे बेटे रणबीर में तो स्टाइल भी है, स्वैग भी है और मूवमेंट भी है. मेरा बेटा ही बेस्ट है डांसर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement