नीलम कोठारी ने शो पर करवाया था एंटी ऐजिंग प्रोसीजर, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

2020 में आए इस वेब शो में नीलम कोठारी को कैमरा के सामने एंटी-ऐजिंग प्रोसीजर करवाते हुए देखा गया था. Fabulous Lives of Bollywood Wives, एक रियलिटी शो था जिसमें नीलम कोठरी, भावना पांडे, सीमा खान और महीप कपूर की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को दिखाया गया था. हाल ही में नीलम ने बताया कि अपने प्रोसीजर के बाद उन्हें ऑनलाइन कैसा रिएक्शन मिला था. 

Advertisement
नीलम कोठारी नीलम कोठारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

एक्ट्रेस नीलम कोठारी 80 और 90 के दशक की बड़ी अदाकारा रही हैं. एक समय था जब नीलम की अदाओं का जादू दर्शकों पर खूब चला करता था. कई सालों तक कैमरा की नजरों से दूर रहने के बाद नीलम कोठारी ने नेटफ्लिक्स के शो Fabulous Lives of Bollywood Wives से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया था. 

नीलम ने शो पर करवाया था प्रोसीजर

Advertisement

नीलम कोठारी 51 साल की हैं. 2020 में आए इस वेब शो में नीलम कोठारी को कैमरा के सामने एंटी-ऐजिंग प्रोसीजर करवाते हुए देखा गया था. Fabulous Lives of Bollywood Wives, एक रियलिटी शो था जिसमें नीलम कोठरी, भावना पांडे, सीमा खान और महीप कपूर की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को दिखाया गया था. हाल ही में नीलम ने बताया कि अपने प्रोसीजर के बाद उन्हें ऑनलाइन कैसा रिएक्शन मिला था. 

सोशल मीडिया यूजर ने बुलाया बूढ़ी 

हाल ही में क्लब हाउस नाम के शो पर नीलम कोठारी का रीयूनियन अपने शो की अन्य तीन लीडिंग लेडीज के साथ हुआ. Janice Sequeira से बात करते हुए नीलम कोठारी ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैंने वो करके ठीक किया. क्योंकि कई लोगों ने मुझे कहा था कि यह करने के लिए हिम्मत चाहिए होती है. लेकिन मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज अलग ही थे. मुझे मैसेज आते थे जिनमें लोग मुझे कहते थे 'ऐ बूढ़ी'. तो मुझे नहीं पता कि ऐसा करना अच्छा आईडिया था या नहीं, लेकिन इसके लिए हिम्मत तो चाहिए होती है.'

Advertisement

दोस्त के घर शोक सभा में जाते वक्त करण जौहर को आया था बॉलीवुड वाइव्स का आइडिया

नीलम ने कहा कि उन्होंने जब अपने शो Fabulous Lives of Bollywood Wives को साइन किया था तभी सोच लिया था कि वह इसमें पूरी जान लगा देंगी, क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके दर्शकों को पता चला जाएगा कि वह शो में ईमानदार नहीं है. उन्होंने कहा, 'जब मैं बाहर पार्टियों में जाती हूं और अपने दोस्तों को देखती हूं जो 50 साल से ज्यादा की उम्र के हैं और बढ़िया दिखते हैं, मैं हमेशा सोचती हूं कि उसने क्या किया है, वो किस डॉक्टर के पास जाती है. मुझे बस लगा था कि मेरी उम्र की औरतों के लिए यह जानना लाभदायक होता है कि आप क्या प्रोसीजर करवा सकते हो, किस डॉक्टर के पास जा सकते हो. तो मैंने बस सोचा था कि क्यों ना इसे करें. इसमें गलत क्या है?'

बता दें कि Fabulous Lives of Bollywood Wives में नीलम कोठारी की कहानी ज्यादातर इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि उन्हें दोबारा एक्टिंग में वापसी करनी चाहिए या नहीं. नीलम को अपने करियर से ब्रेक लिए हुए दो दशक हो चुके हैं. ऐसे में वह अपनी दोस्त एकता कपूर और रवीना टंडन से सलाह लेती हैं, जो कहती हैं कि नीलम को एक बार कोशिश जरूर करनी चाहिए. Fabulous Lives of Bollywood Wives का दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement