9 घंटे इंतजार के बाद फ्लाइट में बेहोश हुईं नीलम कोठारी, नहीं मिली मेडिकल सुविधा, लापरवाही पर फूटा गुस्सा

टोरंटो-मुंबई फ्लाइट के दौरान नीलम कोठारी की तबीयत बिगड़ गई थी लेकिन एयरलाइन स्टाफ ने कोई मदद नहीं की. एक्ट्रेस ने बताया कि फ्लाइट 9 घंटे की देरी से निकली, इस वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी. मेडिकल इमरजेंसी में लापरवाही को लेकर नीलम ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई.

Advertisement
एयरलाइन पर फूटा नीलम का गुस्सा (Photo: X @neelamkotharisoni) एयरलाइन पर फूटा नीलम का गुस्सा (Photo: X @neelamkotharisoni)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

नीलम कोठारी ने हाल ही में टोरंटो से मुंबई की फ्लाइट में अपने साथ हुए एक परेशान करने वाले अनुभव के बारे में बताया. उनका कहना है कि फ्लाइट में उन्हें चक्कर आने लगे और बेहोशी जैसा महसूस हुआ, लेकिन एयरलाइन स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया. इस पर वो भड़क गई और मेडिकल हालत के बाद भी किसी तरह की मदद न मिलने पर नाराजगी जताई.

Advertisement

नीलम की बिगड़ी थी हालत!

नीलम ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एयरलाइन की लापरवाही पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 9 घंटे तक इंतजार करना पड़ा था. 

नीलम ने X पर लिखा-  डियर एतिहाद, टोरंटो से मुंबई की मेरी हाल की फ्लाइट में मुझे मिला व्यवहार बेहद निराशाजनक रहा. फ्लाइट 9 घंटे से ज्यादा लेट थी, और ऊपर से फ्लाइट में खाना खाने के बाद मेरी तबियत इतनी खराब हो गई कि मैं बेहोश हो गई. एक को-पैसेंजर ने मुझे मेरी सीट तक पहुंचाया, लेकिन आपकी क्रू टीम ने न कोई फॉलो-अप किया और न ही एक बार आकर मेरी हालत के बारे में पूछा. मैंने कस्टमर सर्विस से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस तरह की लापरवाही बिल्कुल अस्वीकार्य है. कृपया इस मामले पर तुरंत ध्यान दें.

Advertisement

यूजर्स ने उठाए सवाल

नीलम की नाराजगी भरा पोस्ट पढ़ने के बाद एतिहाद एयरवेज ने भी जवाब दिया और डीएम में बात करने को कहा. नीलम की इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कई उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ उनपर ही सवाल उठा रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर को रिप्लाई देते हुए नीलम ने लिखा- अगर ये आपके साथ होता या आपके किसी अपने के साथ होता, तो शायद आप इतनी हल्का कमेंट न करते.

फिलहाल में देश में एयरलाइन्स सर्विस को लेकर काफी हलचल मची हुई है. हाल ही में इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं, जिनसे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. हालांकि इसके बाद कंपनी ने सभी कस्टमर के टिकट के पैसे रीफंड करने की बात कही. 

बात करें, नीलम कोठारी के वर्कफ्रंट की तो, वो  80–90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बाद में उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाकर ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया. हाल में वो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे शोज में भी दिखी हैं. उनके ड्रामा सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का अब चौथा सीजन आने वाला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement