Nayanthara Wedding Photos: वन मंथ एनिवर्सरी पर विग्नेश ने शेयर की अनदेखी फोटो, Shah Rukh Khan को गले लगती दिखीं नयनतारा

वहीं अब शादी के एक महीने पूरे होने पर विग्नेश शिवन ने उनकी वेडिंग की अनदेखी फोटो पोस्ट करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. विग्नेश शिवन ने जो फोटो शेयर की हैं. उसमें दुल्हन बनीं नयनतारा को शाहरुख खान प्यार से गले लगाये दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
नयनतारा, शाहरुख खान नयनतारा, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और फिल्म मेकर विग्नेश शिवन की 9 जुलाई को अपनी वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. 9 जून को चेन्नई में दोनों सेलेब्स ने शादी करके जिंदगी के नये पड़ाव पर कदम रखा था. शादी के एक महीने पूरे होने पर विग्नेश शिवन ने शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करके फैंस को बोनस दिया है. ये सुनते ही फोटो देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई ना. ठीक है बिना इंतजार कराये आपको तस्वीरें दिखा ही देते हैं. 

Advertisement

विग्नेश ने शेयर की तस्वीर 
नयनतारा और फिल्म मेकर विग्नेश शिवन दोनों ही साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं, जिनकी शादी पर शाहरुख खान और रजनीकांत जैसे बड़े सितारों ने शिरकत की थी. नयनतारा-विग्नेश की वेडिंग पिक्स ने हर ओर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सोशल मीडिया यूजर्स को पता ही होगा कि नयनतारा-विग्नेश की शादी ने इंटरनेट पर फेस्टिवल सा माहौल बना दिया था.

नयनतारा की शादी में शाहरुख खान

 

वहीं अब शादी के एक महीने पूरे होने पर विग्नेश शिवन ने उनकी वेडिंग की अनदेखी फोटो पोस्ट करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. विग्नेश शिवन ने जो फोटो शेयर की हैं. उसमें दुल्हन बनीं नयनतारा को शाहरुख खान प्यार से गले लगाये दिखाई दे रहे हैं. लाल रंग के जोड़े मांग टीका लगाये नयनतार बहुत प्यारी लग रही हैं. वहीं शाहरुख उन्हें जिस तरीके से गले लगाये हुए उससे पता चल रहा है कि वो अपनी को-एक्ट्रेस की वेडिंग पर कितने खुश थे. 

Advertisement
नयनतारा और विग्नेश शिवन से बात करते शाहरुख खान-एटली

विग्नेश शिवन ने किंग खान के साथ तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें से दूसरी तस्वीर में नयनतारा, शाहरुख खान और निर्देशक एटली हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इन सभी को देख कर लग रहा है कि ये शादी के मौके पर कोई बड़ा जोक मार रहे हैं. नयनतारा और विग्नेश की इन खुशनुमा तस्वीरों ने सबका दिन बना दिया है. किंग खान के साथ फोटो शेयर करते हुए विग्नेश शिवन ने दयालु और अद्भुत इंसान बनाया है.

नयनतारा विग्नेश शिवन की शादी में शाहरुख खान

वहीं अगर नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म में अहम रोल अदा करती दिखेंगी. इन तस्वीरों के बाद अब दोनों को पर्दे पर देखने का इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement